कुमाऊं वैश्य महासभा के पूर्व नगर अध्यक्ष भाजपा छोड़कर आप में हुए शामिल

भास्कर समाचार सेवा

काशीपुर। कुमाऊं वैश्य महासभा के पूर्व नगर अध्यक्ष सुरेश चंद गुप्ता भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। पार्टी के जिला अध्यक्ष मुकेश चावला और जिला उपाध्यक्ष अमन बाली ने रामनगर रोड स्थित पार्टी कार्यालय में उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान सुरेश चंद गुप्ता ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में बहुत बड़ा अंतर आ चुका है। पांच साल में तीन-तीन मुख्यमंत्री बदलकर भाजपा ने उत्तराखंड को विकास से वंचित कर दिया, जबकि आम आदमी पार्टी जो कहती है, करके दिखाती है। उत्तराखंड भी दिल्ली की तरह विकास का मॉडल बने, इसके लिए वह भाजपा छोड़कर अरविंद केजरीवाल की नीतियों में विश्वास रखते हुए आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं।

काशीपुर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक प्रत्याशी दीपक बाली ने गुप्ता के पार्टी में आने पर उनका स्वागत करते हुए कहा कि उनके साथ आने से काशीपुर क्षेत्र में पार्टी को मजबूती मिलेगी। वहीं दीपक बाली कुमाऊं वैश्य महासभा द्वारा स्टेशन रोड पर राधेश्याम बिल्डिंग के सामने मकर सक्रांति के अवसर पर आयोजित खिचड़ी वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए। वैश्य समाज के लोगों ने उनका गर्मजोशी के साथ जोरदार स्वागत किया। दीपक बाली ने कचनाल गोसाई सूत मिल, डिग्री कॉलेज और आईटीआई आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क कर काशीपुर क्षेत्र का भविष्य बदलने के लिए लोगों से समर्थन मांगा।

दीपक बाली ने कहा कि यदि उत्तराखंड को भी दिल्ली की तरह चमकता हुआ विकास मॉडल बनाना है तो इस बार प्रदेश की सत्ता आम आदमी पार्टी को सौंपनी होगी। यदि इस बार भी उत्तराखंड की जनता ने कोई चूक कर दी तो कांग्रेस और भाजपा बचे खुचे उत्तराखंड को भी बर्बाद कर देंगी। पार्टी के युवा मोर्चा ने थाना साबिक, मंझरा लक्ष्मीपुर पट्टी में, जबकि महिला मोर्चा की एक टीम ने सुरजी बिष्ट के नेतृत्व में ग्राम फिरोजपुर में और महानगर महिला मोर्चा अध्यक्ष ऊषा खोकर व नीतू के नेतृत्व में कविनगर और गौतमनगर में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना CM योगी ने केजरीवाल से पूछा- क्या आप यमुना में डुबकी लगा सकते हैं”