
शहीद हुए जवान सरबजीत के घर पहुँची पूर्व मंत्री की पुत्र बधू दी श्रद्धांजलि
दो दिन पूर्व बहराइच का लाल जम्मू-कश्मीर मे हुआ था शहीद
बहराइच। 284-विधानसभा क्षेत्र मटेरा से सपा विधायक यासर शाह की धर्मपत्नी व स्व० डॉ० वक़ार अहमद शाह की पुत्र वधू मारिया शाह पार्टी के अन्य पदाधिकारी जिला कोषाध्यक्ष अब्दुल मन्नान , जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष जफर उल्ला खां’बंटी’, आबाद अहमद, दिनेश यादव, संजय सिंह प्रधान के साथ जम्मू कश्मीर में शहीद हुए बीएसएफ जवान मटेरा के लाल सरदार सरबजीत सिंह के पैतृक गांव पर पहुँचकर शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की व अपनी श्रधांजलि अर्पित की।
सपा नेत्री मारिया शाह ने जाबाज शहीद जवान की माँ को गले लगाकर उनको हिम्मत बांधी और कहा कि दुःख की इस घड़ी में समाजवादी पार्टी के साथ साथ पूरा देश शहीद सरबजीत के बलिदान को याद कर गौरवान्वित महसूस कर रहा है l उन्होंने आगे कहा कि मातृभूमि की रक्षा में अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले वीर सपूत मटेरा बहराइच की पावन धरती पर जन्मे हम सबके लिए गर्व की बात है। उन्होंने परिवार के अन्य सदस्यों से मिलकर भी सांत्वना दी। इसके अलावा बिछला गांव में डॉ० एहसानुल खान के भाई की निधन की सूचना मिलने पर उनके परिजनों से भी मिलने पहुँची