
पचासों गाँव के राहगीर गुजरते हैं इस गढ्ढा युक्त मार्ग से
चार साल से बम्भौरा की ग्राम सभा मे नही है कोई सफाई कर्मी संक्रमण फैलने के दिख रहे आसार
भास्कर न्यूज
जरवल/बहराइच। उत्तर प्रदेश शासन के फायर ब्रांड मन्त्री स्वर्गीय बाबू लाल वर्मा के निवास को जाने वाला जरवल रोड(बम्भौरा) की ग्राम सभा की तूफानी चौराहे से बरुहा जाने वाला इस वर्षो से इस कदर गड्ढा युक्त है कि इस रोड पर गुजरने वालो को यदि बगैर हाथ पैर तुड़वाए गुजर जाए तो लोग उसे बड़ा भाग्यशाली समझता है यहां जगह जगह गढ्ढो के कारण हमेशा गन्दा पानी तो भरा ही रहता है यदि थोड़ा सा बरसाती पानी गिर जाए तो ये सड़क कीचड़ युक्त पानी मे तैरती दिखाई देने लगती है जिससे दो पहिया चार पहिया गाड़ियों की कौन कहे पैदल चलने वाले राहगीरों को भी गुजरना टेढ़ी खीर से कम कतई नही है जब कि उत्तर प्रदेश शासन के पूर्व मन्त्री स्वर्गीय बाबू लाल वर्मा की पुत्र वधू इस ग्राम सभा की ग्राम प्रधान सावित्री वर्मा है फिर भी उक्त ग्राम सभा के सड़को का ये हाल हास्यासपद जैसा है
हालांकि ग्राम सभा की प्रधान सावित्री वर्मा के साथ इनके पति अजय वर्मा गाव के चौमुखी विकास के लिए काफी प्रयारत तो दिखते हैं पर प्रशासनिक व्यवस्था मे दिख रहे सुराख को लेकर गाँव का कायाकल्प तमाम प्रयास के बावजूद नही हुआ है। गाँव की प्रधान व उनके पति/प्रतिनिधि अजय वर्मा से गाँव की दुर्दशा को लेकर जब दैनिक भास्कर ने बात की तो उन्होंने खीज मिटाते हुए कहा कि भइया चार साल से ब्लाक के अधिकारियों से गाँव की सफाई के लिए सफाई कर्मी की माँग कर रहा हूँ कोई सुनने वाला नही है जगह जगह कूड़े के संक्रमण को बढ़ावा दे रहे हैं महामारी फैल सकती है।
श्री वर्मा ने बताया कि बरुहा जाने वाले जल भराव के सड़क की बात करना बेकार है जो गिट्टी रोड बनने के लिए पीडब्लूडी से आई थी चार माह पूर्व उसे भी विभागीय लोग उठा ले गए जिससे जो ये मार्ग गढ्ढा युक्त था वैसे का वैसे राह गया जबकि इस सड़क पर दिन रात काफी आवागमन रहता है इसी सड़क से बरूहा,पाण्डेय पुरवा,बेलाहरी,अहिरान पुरवा, अतरौलिया आदि पचासों गाँव के लोग गुजरते हैं फिर भी कोई कुछ भी नही सुन रहा है।
बॉक्स
क्या कहती है ग्राम प्रधान
जरवल।बम्भौरा की ग्राम प्रधान सावित्री वर्मा से जब जरवल रोड के तूफानी चौराहा से बरुहा जहाँ वह रहती है वहाँ के गढ्ढा युक्त मार्ग के मरम्मत न होने की बात जब पूँछी तो उन्होंने बताया कि पीडब्ल्यूडी के साथ कैसरगंज विधानसभा के विधायक/कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा से एक नही अनेको बार बात की तो जवाब मिला कि इस सड़क का बजट दूसरी जगह चला गया है जिस कारण सड़क बन पाना मुश्किल है।
बॉक्स
जरवल।उक्त गाँव मे सफाई कर्मी नही है सही बात है ब्लाक मे सफाई कर्मी की कमी है फिर भी गाँव की साफ सफाई की व्यवस्था करवाई जावेगी।
मगन
ग्राम पंचायत अधिकारी जरवल










