चित्र परिचय:- कान्हा अजमेरी सरवन गौशाला नानपारा
नानपारा/बहराइच l मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रिय कार्यक्रम गोरक्षा अभियान को आगे बढ़ाने में तन मन धन से कार्य कर रहे पूर्व विधायक एवं राष्ट्रीय लव-कुश महासंघ के अध्यक्ष- दिलीप कुमार वर्मा l मालूम हो कि वर्ष 1975 से समाज की सेवा में निरंतर लगे रहने गरीब मजदूर एवं किसानों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने वाले अपने कार्यकर्ताओं के सम्मान के लिए संघर्ष करने वाले दिलीप कुमार वर्मा तीन बार विधायक रह चुके हैं पत्नी को एमएलसी बना चुके हैं वर्तमान में दूसरी बार उनकी पत्नी श्रीमती माधुरी वर्मा नानपारा से विधायक हैं l पूर्व विधायक श्री वर्मा ने नागरिकों की सेवा के साथ-साथ सीएम योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से गौ माता की सेवा का संकल्प लिया पूरी लगन के साथ 4 वर्ष पूर्व ग्राम जुड़ा में कान्हा अजमेरी श्रवण गौशाला स्थापित की इस गौशाला का शिलान्यास भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष माननीय स्वतंत्र देव सिंह ने किया था दिनोंदिन गोशाला मे गौ माता बढ़ती जा रही हैं कई एकड़ में फैली गौशाला में गाय बछड़े मिलाकर करीब 300 की संख्या है इनकी देखरेख करने के लिए कर्मचारियों की सशक्त टीम बनाई है l भूसे का भंडार खाना, खाद्यान्न का गोदाम, चारा काटने की मशीन, तथा पिसाई मशीन भी लगी हुई है l इस गौशाला में गोबर गैस का प्लांट लगा हुआ है
गोबर की खाद बनाई जाती है बहुत सामग्री मिलाकर जीवामृत तैयार किया जाता है l कर्मचारी सरदार भूलन ने बताया कि वह गाय और बच्चों की देखभाल करते हैं बहुत सारे बछड़े यहां पैदा हुए हैं डॉक्टर के अनुसार वह सभी गायों को दवा देते हैं l जीतन वर्मा ने बताया कि वह गौ माता की सेवा में लगे रहते हैं गोबर गैस के प्लांट से कर्मचारियों का खाना बन जाता है l दैनिक भास्कर से एक मुलाकात में पूर्व विधायक दिलीप कुमार वर्मा ने कहा कि किसान का बेटा हूं पहले से ही योगी बाबा के गौ रक्षा अभियान से प्रभावित हूं निराश्रित छुट्टा गोवंश इधर-उधर मारे मारे फिर रहे थे लोग सड़कों पर छोड़ जाते थे दिल में आया कि गौ रक्षा के लिए इनकी सेवा की जाए और इसलिए गौशाला स्थापित करने का मन बनाया सोचा कि क्षेत्रीय किसान दो दो गायों को अपने घर ले जाएंगे और इस प्रकार गौ सुरक्षा अभियान को बल मिलेगा उन्होंने कहा कि सभी किसान जैविक खाद का प्रयोग करें जिससे शुद्ध पैदावार मिल सके उन्होंने कहा कि गौशाला में केचुआ की खाद बनाने का प्लांट लगा है इस के अलावा वह जीवामृत बना रहे हैं जिससे किसान मित्र कीट बचेंगे और शत्रु कीट मर जाएंगे l अंत में कहा नर सेवा नारायण सेवा के साथ गोसेवा उनकी प्राथमिकता है l