पाक के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने पहलगाम हमले पर कहा- ‘पाकिस्तान का हाथ होने का सबूत दो’

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार माना जा रहा है और निंदा की जा रही है। इसपर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने शर्मनाक प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि पहलगाम में आतंकी हमला पाकिस्तान ने किया है इसका क्या सबूत है?

एक वायरल वीडियो में शाहिद अफरीदी ने भारत की आलोचना करते हुए कहा कि लोगों का आरोप लगाना और बिना किसी जांच के पाकिस्तान को दोषी ठहराना पूरी तरह से गलत है। उन्होंने पहलगाम हमले में पाकिस्तान के हाथ होने का सबूत मांगते हुए यह तक कह दिया कि ऐसा करना बेबुनियाद है।

यह बयान उस समय आया है जब इस हमले की जिम्मेदारी एक पाकिस्तान से जुड़े आतंकी संगठन ने ले ली है। बावजूद इसके, अफरीदी का यह बेतुका बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है और उनकी निंदा की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन