
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा की अस्थियां रविवार को संगम में विसर्जित कर दी गई। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उनके पुत्र विधायक अरुण वोरा ने अस्थियों को गंगा-यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में प्रवाहित किया। इस दौरान वहां कांग्रेस के कई नेतागण भी मौजूद रहे।
पांच नावों पर सवार होकर पहुंचे संगम
रविवार की सुबह 10:45 बजे मोतीलाल वोरा की अस्थियों को लेकर परिवार के लोग प्रयागराज पहुंचे। उनका विमान से बमरौली हवाई अड्डे पर उतरा। वहां कांग्रेस के नेता भी मौजूद थे। वह मोतीलाल वोरा के परिवार के साथ वाहन पर सवार होकर संगम पहुंचे। संगम पर प्रशासनिक अधिकारियों ने पहले से ही व्यवस्था कर रखी थी। करीब 11:30 बजे संगम के वीआइपी घाट से परिजन व कुछ बड़े कांग्रेसी नेता गणों को पांच नावों से संगम तक ले जाया गया।
दो मिनट का मौन रख किया गया नमन
करीब दो घंटे तक अस्थि विसर्जन का कार्यक्रम चला। वैदिक रीति-रिवाज के साथ पूर्व राज्यपाल मोतीलाल वोरा की अस्थियों को संगम के जल में प्रवाहित किया गया। पूर्व राज्यसभा सदस्य मोतीलाल वोरा को श्रद्धांजलि देने के लिए कांग्रेसियों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। अस्थि विसर्जन के पश्चात वहां मौजूद कांग्रेसजनों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।










