नहीं रहे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश, 94 साल की उम्र में निधन

वाशिंगटन।  अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश का शुक्रवार को हयूसटन में निधन हो गया। वह 94 वर्ष के थे और काफी लंबे समय से बीमार थे। अमेरिका के 41 वें राष्ट्रपति रहे बुश के परिवार में पांच बच्चे, 17 पोते तथा आठ प्रपौत्र हैं। राष्ट्रपति के तौर पर उनका कार्यकाल 1989-1993 तक था। अमेरिका के राष्ट्रपति बनने से पहले उन्होंने चीन में अमेरिकी राजदूत के तौर पर काम किया था। इसके साथ ही वह आठ वर्षों तक अमेरिका के उपराष्ट्रपति भी रहे थे। श्री बुश ने परमाणु हथियारों से पैदा हुए तनाव और चार दशकों तक चले शीत युद्ध से देश को बाहर निकालने में मदद की थी। 

जॉर्ज बुश जूनियर ने ट्विटर पर दी पिता के निधन की जानकारी
सीनियर बुश के बेटे और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्लू. बुश की तरफ से उनके पारिवारिक प्रवक्ता ने ट्विटर पर बयान जारी कर बताया, ‘यह सूचित करते हुए मैं, जेब, नील और मार्विन बहुत दुखी हैं कि 94 उल्लेखनीय वर्षों के बाद हमारे पिता अब दुनिया में नहीं रहे। जॉर्ज एच. डब्लू. बुश उच्चतम चरित्र की शख्सियत थे और वह बेटों और बेटियों के सर्वश्रेष्ठ पिता थे।’

अप्रैल में पत्नी की मौत के बाद से ही चल रहे थे बीमार
अप्रैल में उनकी पत्नी बारबरा के निधन के बाद से ही बुश के स्वास्थ्य को लेकर चिंता बनी हुई थी। पूर्व प्रथम महिला के निधन के अगले दिन 23 अप्रैल को ही बुश को रक्त में संक्रमण के कारण अस्तपाल में भर्ती कराया गया था। वह वहां 13 दिन तक भर्ती रहे थे। रक्तचाप और थकान की शिकायत के चलते उन्हें मई में भी अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुछ दिन बाद उन्हें वहां से छुट्टी दे दी गई और 12 जून को उन्होंने अपना 94वां जन्मदिन मनाया।

ओबामा बोले- अमेरिका ने एक देशभक्त और विनम्र सेवक खो दिया
पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बुश सीनियर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, ‘अमेरिका ने जॉर्ज हर्बर्ट वॉककर बुश के रूप में एक देशभक्त और विनम्र सेवक खो दिया है। मैं आज जहां बहुत गमगीन हूं वहीं मेरा दिल उनके प्रति आभार से भरा है।’

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

15 − 13 =
Powered by MathCaptcha