विधि विधान से हुआ साईं मंदिर का शिलान्यास


– क्षेत्र के फरसाड गांव में रखी गई मंदिर की आधारशिला
– धर्म व आस्था से जुडी है मंदिर की स्थापनाः आलोक गुप्ता

गोरखपुर। बडहलगंज क्षेत्र के फरसाड गांव में महाशिवरात्रि पर्व पर गुरूवार को साईं मंदिर की आधारशिला रखी गई। विधि विधान से भूमि पूजन के पश्चात मंदिर निर्माण हेतु नींव की ईंट रखी गई।
     आचार्य श्याम पांडेय के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच समाजसेवी गोरख प्रसाद गुप्ता, विनय राय, रामसनेही राय, सर्वजीत राय, सुभाष राय व गिरिजाशंकर राय द्वारा मंदिर की आधारशिला रखी गई। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की पूर्व प्रदेश सचिव पूनम गुप्ता ने कहाकि शिरडी साईं बाबा भी ऐसे संत थे जिन्होंने सभी धर्म को आपस में जोड कर रखा। धर्म का शाब्दिक अर्थ होता है धारण करने योग्य सबसे उचित धारणा। जिसे सबको धारण करना चाहिए। हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, जैन या बौद्ध धर्म न होकर संप्रदाय या समुदाय मात्र हैं। संप्रदाय एक परंपरा को मानने वाला समूह है। धर्म मानव को मानव बनाता है। कार्यक्रम आयोजक मानव शिक्षा सेवा संस्था के प्रबंधक आलोक गुप्ता ने कहाकि धर्म भारतीय संस्कृति और भारतीय दर्शन की प्रमुख संकल्पना है।

सिरडी साईं मंदिर की स्थापना भी धर्म व आस्था से जुडी हुई है। उन्होंने बताया कि खडेसरी, नेवादा व बडहलगंज के बाद फरसाड चैथा गांव है जहां साईं मंदिर का निर्माण शुरू होगा। संचालन अभिषेक राय ने किया। इससे पूर्व गायक गुड्डन राय व ज्योति के शिव तथा साईं वंदना से समूचा माहौल भक्तिमय हो गया। अंत में भंडारा व प्रसाद वितरण हुआ।


इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि बसंत पासवान, पूर्व ग्राम प्रधान हरिकिशोर राय, विशाल राय, हरिप्रकाश राय, बेचू राय, राधेश्याम राय, रामप्रवेश यादव, छविलाल यादव, रमेश पासवान, अवशेष राय, टिकोरी पासवान, राममूरत यादव, रामकृपाल तिवारी, दीपनारायण तिवारी, मधुसूदन तिवारी, परमहंस पासवान, उमा राय, नरेश यादव, विपिन राय, मनोज कुमार, रामप्रसाद विश्वकर्मा, संतराज पासवान, राजेश पांडेय, नितिन शाही, चंदा गौड़, रोशन राय, विनोद नायक, अजीत गौड़, जयराम प्रसाद सहित अन्य लोग उपस्थित थे। 

खबरें और भी हैं...