-इस मार्ग पर खर्च होंगें 21 करोड़
खरगूपुर/गोंडा। बहुप्रतीक्षित खरगूपुर से श्रावस्ती एयरपोर्ट मार्ग का क्षेत्रीय विधायक ने वैदिक रीति से मन्त्रोच्चारण के बाद शिलान्यास कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। यह सड़क 21 करोड़ 30 लाख रुपये की लागत से निर्मित होगी।
खरगूपुर बाईपास थाना तिराहा से श्रावस्ती बौद्धस्थल एयरपोर्ट जाने वाले बलुआ घाट तक सात किलोमीटर तीन सौ मीटर लम्बी टू लेन मार्ग निर्माण की स्वीकृति मिली थी,जो 21 करोड़ 30 लाख रुपये की लागत से निर्मित होना है।विधायक विनय कुमार द्विवेदी ने रविवार को उक्त मार्ग का पूजन अर्चन कर निर्माण कार्य की शुरुआत की। इस मौके पर विधायक द्विवेदी ने कहा कि यह सड़क क्षेत्र के लिए काफी महत्वपूर्ण थी जो श्रावस्ती, बलरामपुर, बहराइच आदि जिले को जोड़ती थी। कई दशक से सड़क निर्माण न होने से क्षेत्रीय जनता को काफी असुविधा होती थी। सरकार से प्रयास कर बहुप्रतीक्षित उक्त सड़क का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण का कार्य आज प्रारम्भ किया गया। सड़क के बन जाने से क्षेत्रीय लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी। विधायक विनय कुमार द्विवेदी ने नगर पंचायत खरगूपुर के समीप भगवानदीनपुरवा चौराहे पर भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेई की मूर्ति की स्थापना किये जाने की घोषणा की।
लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता गोपाल पत्रलेख व अवर अभियंता मनोज कुमार सिंह ने संयुक्तरूप से बताया कि उक्त सड़क निर्माण कार्य को छः माह में पूरा करना है लेकिन समय सीमा के पूर्व ही मार्ग निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। मार्ग शिलान्यास के दौरान जेई उपेंद्र सिंह, आलोक पांडेय के अतिरिक्त भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे।