भास्कर समाचार सेवा
सिकंदराबाद। स्वाट टीम वे सिकंदरा पास पुलिस ने गिफ्ट देकर कार लूटने वाले चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर उनसे लूटी गई एक ओमनी कार व मोबाइल बरामद किए हैं। प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सिकंदराबाद पुलिस संदिग्ध व वांछित व्यक्तियों की चेकिंग में लगी हुई थी। इस दौरान सूचना मिली की सिकंदराबाद क्षेत्र में लूटी गई ओमनी कार सहित चार युवक गांव चंदेरू स्थित वाटर पार्क के पास खड़े हुए हैं। स्वाट टीम के दिनेश यादव, उप निरीक्षक अनुराग भदौरिया, सिकंदराबाद कोतवाल जितेंद्र कुमार सिंह उप निरीक्षक शिवम तोमर सूचना पर पुलिस द्वारा संयुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंचकर चारों युवकों समेत मारुति कार और 4 मोबाइल कब्जे में लेकर हिरासत में लिया। पूछताछ में एक ने अपना नाम साहिल पुत्र जाकिर निवासी रामगढ़ थाना जनपद फिरोजाबाद आसिफ पुत्र अबरार जाटवपुरी रसूलपुर फिरोजाबाद, फैजान पुत्र खलील कश्मीरी गेट रसूलपुर फिरोजाबाद,शादाब पुत्र जविर खान गांव कटिया कपिल जनपद फर्रुखाबाद बताया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 24 अप्रैल को थाना सिकंदराबाद के गुर्जर चौक से एक मारुति गाड़ी में लिफ्ट लेकर रास्ते में चालक चंद्रभान को बंधक बनाकर उसको खुर्जा क्षेत्र में फेंक कर गाड़ी लूट कर ले गए थे। जिसमें सिकंदराबाद पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज किया था। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
खबरें और भी हैं...
शादी के घर में लाखों की चोरी: नौकरानी ने मालिक और उसकी पत्नी को सूप में दिया जहर
क्राइम, उत्तराखंड, देश
पिता से मुझे खतरा है! नाबालिग लड़की बोली- ‘मुझे नारी निकेतन भेज दो’
उत्तरप्रदेश, क्राइम, बड़ी खबर