47 लीटर शराब के साथ चार गिरफ्तार

भास्कर ब्यूरो
अम्बेडकरनगर।
विधानसभा चुनाव-2022 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पुलिस द्वारा कार्यवाही हुए विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत पुलिस द्वारा कुल 27 लाइसेंसी शस्त्रों को जमा कराया गया। पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र निर्माण के सम्बन्ध में कार्यवाही करते हुए थाना कोतावली अकबरपुर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त सोनू विश्वकर्मा पुत्र गुड्डू विश्वकर्मा निवासी पहितीपुर रोड फतेहपुर पकड़ी थाना कोतावली अकबरपुर के कब्जे से एक  नाजायज तमन्चा 315 बोर व एक  जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद कर आम्स एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार किया गया। थाना कोतावली अकबरपुर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त देवेन्द्र श्रीवास्तव उर्फ राजू पुत्र विनोद कुमार श्रीवास्तव निवासी मीरानपुर थाना कोतावली अकबरपुर के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर  आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर गिरफ्तार किया गया। थाना कोतावली टाण्डा पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त राम उजागिर पुत्र भजन चैहान निवासी इस्माइलपुर बेल्दहा थाना कोतावली टाण्डा जनपद के कब्जे से 17 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर  आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर गिरफ्तार किया गया।

थाना अलीगंज पुलिस टीम द्वारा  अभियुक्त रजनीश वर्मा पुत्र सुभाष चन्द्र वर्मा निवासी कोल्हुआ दाउदपुर थाना इब्राहिमपुर के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर  आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर गिरफ्तार किया गया। थाना मालीपुर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त सोनू राजभर पुत्र धनश्याम राजभर निवासी कटैया मुरादाबाद चैकी बेलवाई थाना अखण्डनगर जनपद सुल्तानपुर के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर गिरफ्तार किया गया। जनपद पुलिस द्वारा धारा 113 सीआरपीसी में कुल 34 लोगों को विरुद्ध कार्यवाही की गई है। जबकि पुलिस द्वारा धारा 151 की कार्यवाही करते हुए कुल 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट