फतेहपुर में चार बाल श्रमिकों को कराया मुक्त

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । शासन की मंसानुसार नाबालिग बच्चों को श्रमिक कार्यों से मुक्ति दिलाए जाने के लिए प्रदेश में 01 जून से 30 जून तक चलाए जाने वाले बाल श्रम के विरूद्व अभियान के तहत शुक्रवार को श्रम विभाग, जिला बाल कल्याण समिति, एंटी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट तथा चाइल्ड लाइन की संयुक्त टीम द्वारा बाल श्रम के विरूद्ध बिंदकी तहसील के जहानाबाद क्षेत्र में अभियान चलाया गया। इस दौरान टीम ने प्रदीप ऑटो पार्ट्स, लाला खराड़ी एंड कमानी पार्टस और रमाकांत होंडा वर्क्स शॉप से 04 बाल श्रमिकों को अवमुक्त करवाया।

जहानाबाद कस्बे में चलाया गया बाल श्रम अवमुक्त अभियान

टीम ने बाल श्रम कराने वाले सभी दोषी प्रतिष्ठान मालिकानो के विरुद्ध बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम, 1986 के अन्तर्गत कार्यवाही भी की। साथ ही अवमुक्त कराए गए बाल श्रमिकों का चिकित्सीय परीक्षण करवाते हुए जिला बाल कल्याण समिति को सुपुर्द कर दिया। मामले के बावत सहायक श्रमायुक्त सुमित कुमार ने कहा कि ये अभियान निरन्तर रूप से अनवरत चलाया जाएगा और बाल श्रम कराने वाले दोषी जनों पर विधिक कार्यवाही कराई जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले