बारिश के बाद सड़क हादसा : फुटबॉल टीम के चार सदस्यों की मौत

गैंगटोक : देश भर में भारी बारिश की कहर के बाद लोगों की मुसीबतें बढ़ाने का काम कर रही है। बारिश के बीच फुटबॉल टीम के खिलाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गए हैं। पूर्वी सिक्किम में हुई इस दुर्घटना में फुटबॉल टीम के चार सदस्यों की मौत हो गई है। जबकि अन्य 6 गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार पूर्वी सिक्किम के जिले में वाहन के सड़क से फिसलकर खाई में गिर जाने की वजह से यह हादसा हुआ।

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है

यह सड़क हादसा गैंगटोक से 35 किलोमीटर की दूरी पर दिकचू-राकडोंग रोड पर हुआ। दुर्घटना में ड्राइवर की भी मौत हो गई है। पुलिस वाहन के सड़क से फिसलने की आशंका जता रही है। बारिश के दिनों में पहाड़ों पर फिसलन बढ़ जाती है और इस वजह से हादसे होने की संभावना भी अधिक होती है। इस बारे में अधिक जानकारी का इंतजार है।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

65 − 56 =
Powered by MathCaptcha