
- थाना रामपुर मथुरा क्षेत्र में घटित हुई घटना
रामपुर मथुरा, सीतापुर। आग लगने से सुकुलपुरवा में 4 घर जलकर राख हो गए है। गैस सिलेंडर फटने से मां बेटा भी गंभीर रूप से घायल हो गए है जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। ग्राम पंचायत शुकुलपुरवा के कुन्नापुरवा में करीब 2 बजे अज्ञात कारणों के चलते कलीम के घर से आग लग गई जिसमें हलीम, कल्लू, वकील का भी घर जल गया जिसमें करीब एक लाख रुपए का गृहस्थी सामान जलकर राख हो गया।
तभी अचानक गैस सिलेंडर फटने से संदन की 26 वर्षीय लड़की आरती जो अटौरा ग्राम पंचायत में रामपाल को ब्याही है तथा उसका 2 वर्षीय लड़का आनंद सिलेंडर की चपेट में आ गया जिससे आरती के माथे में तथा लड़के आनंद के सिर के पीछे हिस्से में सिलेंडर के टुकड़े लगने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस व ग्रामीण सीएससी रामपुर मथुरा लेकर आए हालत नाजुक होने पर प्रथम उपचार करके उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है।
वही ग्रामीणों ने बताया कि कड़ी मेहनत करके आग पर काबू पाया गया है, तथा घटना के करीब दो घंटे बाद फायर ब्रिगेड मशीन पहुंची है। लेखपाल ने बताया कि चार झोपडी जली है जिसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को प्रेषित कर दी गई है। वहीं जानकारी मिली है कि लखनऊ रेफर किए गए बच्चे की उपचार के दौरान मौत हो गई है लेकिन इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी।