स्कार्पियो की टक्कर से कार सवार सहित चार घायल

भास्कर समाचार सेवा

भरथना/इटावा। इटावा के उदी मोड़ के निकट एक काले रंग की स्कार्पियो कार की जोरदार टक्कर में ग्राम उदी स्थित अपने कुछ रिश्तेदारों से भेंटकर भरथना अपने घर लौट रहीं भरथना के बाजपेई नगर निवासी रिटायर्ड स्वास्थ्य कर्मी एन एम अफसाना बेगम 65 बर्ष पत्नी अंसार खां व भतीजी कु शिमरन 22 वर्ष गम्भीर घायल हो गईं, जबकि उक्त दुर्घटना में स्वास्थ्य कर्मी का बेटा राशिद 38 बर्ष पुत्र अंसार खां और राशिद का एक मित्र सम्राट चौहान चोटिल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो ऐसा लग रहा है कि काले रंग की अज्ञात नम्बर बाली स्कार्पियो कार में सवार युवकों ने जानबूझ कर दुर्घटना को अंजाम दिया गया हो,और दुर्घटना को अंजाम देकर काली स्कार्पियो सबार युवक पलक झपकते ही मय कार के भाग जाने में सफल हो गए। उक्त दुर्घटना के घटित होते ही मौके पर मौजूद राहगीर व आस-पास के दर्जनों लोग घायलों को राहत पहुचाने के उद्देश्य से दौड़ पड़े और कार में घायल अवस्था मे फंसी अफसाना बेगम व कु०शिमरन को निकाल कर इलाज हेतु चिकित्सालय पहुँचाया जहा चिकित्सकों ने अफसाना के पैर और कूल्हे में फैक्चर बताकर प्लास्टर चढ़ा दिया है। वहीं कु. शिमरन व अन्य सभी घायलों को महरम पट्टी कर घर भेज दिया है। घटना के सम्बंध में घायल रिटायर्ड स्वास्थ्य कर्मी एनएम अफसाना बेगम ने बताया कि वे अपने बेटे और अन्य परिजनों के साथ इटावा स्थित गें उदी में रिस्तेदारो से भेंटकर अपनी कार से लौट रहीं थीं इसी बीच उदी मोड़ के निकट एक काले रंग की अज्ञात नम्बर बाली स्कार्पियो कार सबार युवकों ने सामने से उनकी कार में जोरदार टक्क

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले