भरभरा कर गिरा मकान परिवार के चार सदस्य घायल

  • कई दिनों की बरसात से दरक गई थी मकान की नीव
  • किराए पर रह रहा था पूरा परिवार
  • लोगों ने मदद कर मलबे से लोगों को निकाला

भास्कर समाचार सेवा

कोसीकलां। कई दिनों से हो रही बरसात बंद होने का नाम नहीं ले रही है ।बीती रात बरसात से एक मकान की दीवार व नीव दरक गई और वह भरभरा कर गिर पड़ा ।मकान में सो रहे एक ही परिवार के चार सदस्य दब गए । लोगों ने जैसे-तैसे उन्हें निकाला। सभी घायलों को उपचार के लिए एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है । उपचार के बाद सभी की हालत में सुधार है।
घटनाक्रम के अनुसार शहर के बैंक कॉलोनी में अनीता अपने परिवार के साथ एक मकान में किराए पर रहती है। सभी लोग मजदूरी कर परिवार का संचालन कर रहे थे। बकौल पीड़ित अनीता रात्रि में वह अपने दो बेटों गौरव और सौरव एवं बेटी डोली सभी लोग मकान में सो रहे थे। रात करीब 3 बजे अचानक तेज आवाज के साथ मकान की दीवार गिर गई और उसके साथ छत भी उन पर आ गिरी। मकान के मलबे में अनीता एवं उसके पुत्र गौरव, सौरव व पुत्री डोली दब गए। जिससे वहां चीख पुकार मच गई। मकान के गिरने की आवाज और मलबे में दबे लोगों का शोर सुनकर आसपास के सभी लोग जाग गए और मदद के लिए उस ओर भागे। जैसे तैसे लोगों ने मलबे में दबे परिवार के लोगों को निकाला जो कि घायल हो गए थे। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई और उन्होंने लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी हालत में सुधार बताया गया है ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन