जिम्बावे के मासविंगो में विमान दुर्घटना, पायलट सहित चार लोगों की मौत

हरारे, । जिम्बावे में शुक्रवार को दक्षिण मासविंगो शहर के पास एक विमान दर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में विमान के पायलट सहित फिनलैंड के चार नागरिक शामिल हैं।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, आसमान में बादल छाये हुए थे और वह ऊपर जाने का प्रयास कर रहे थे। इस कारण यह दुर्घटना घटी।

उल्लेखनीय है कि घटना मासविंगो के बाहरी इलाके में हुई। जांचकर्ताओं को घटनास्थल से फिनलैंड का एक पहचान पत्र और पासपोर्ट बरामद किया गया है। इस मामले में अभी विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

− 5 = 2
Powered by MathCaptcha