तथाकथित प्रेमिका सहित चार लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज

भास्कर समाचार सेवा

गाजियाबाद। मसूरी थाना क्षेत्र के सद्भावना कॉलोनी में विगत दिवस डासना की जिला जेल के जेल वार्डन गजेंद्र पुत्र नेकराम द्वारा किए गए सुसाइड के मामले में एक नया मोड़ आया सामने। पुलिस ने मृतक परिवार की तहरीर के आधार पर तथाकथित प्रेमिका सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है। गौरतलब है कि डासना के सद्भावना कॉलोनी में बुधवार कि सुबह डासना की जिला जेल के जेल वार्डन 25 वर्षीय गजेंद्र पुत्र नेकराम द्वारा तथाकथित प्रेमिका और उसके परिजनों से आहत होकर डिप्रेशन में आकर सद्भावना कॉलोनी में स्थित संजय अग्रवाल के किराए के कमरे में सुसाइड कर लिया था। सुसाइड की सूचना जैसे ही जेल प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारियों को लगी तो जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया । वही आनन फानन सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जेल वार्डन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पूरे मामले की तहकीकात में जुटी थी। वहीं मृतक जेल वार्डन के भाई द्वारा मृतक की तथाकथित प्रेमिका उसके जीजा, जीजा की पत्नी और मां के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की गई थी। एएसपी आकाश पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक जेल वार्डन गजेंद्र के बड़े भाई राजेंद्र प्रसाद द्वारा तथाकथित प्रेमिका, उसके जीजा अशोक, अशोक की पत्नी और अशोक की सास के खिलाफ उसके भाई को शादी का दबाव बनाकर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने पर उसके भाई द्वारा डिप्रेशन में आकर सुसाइड करने की एवं आत्महत्या के लिए उकसाने की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। आरोप सही पाए जाने पर दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक