पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त मुठभेड़ में चार लुटेरे गिरफ्तार

भास्कर समाचार सेवा
हाथरस। कोतवाली नगर पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में नहरोही बम्बा पुलिया के पास बने शमशान घाट के पास बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ के उपरान्त चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई है। बदमाशों के कब्जे से लूटे गए 27500/- रुपए नगद एक मोबाईल, एक जंजीर, एक अंगूठी, एक घडी तथा घटना में प्रयुक्त दो अवैध तमंचा 315 बोर, दो जिन्दा कारतूस 315 बोर, दो खोखा कारतूस 315 बोर दो अवैध चाकू, एक कार वैगनार आदि बरामद किया गया हैं। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में कोतवाली नगर पर सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।
बता दें कि दिनांक 7.05.2022 को थाना कोतवाली नगर पर एक व्यक्ति प्रतीक पारासर पुत्र राजेश पारासर निवासी 5/3 बीमानगर सूतमील बन्नादेवी जनपद अलीगढ़ द्वारा तहरीर के माध्यम से सूचना दी गई थी कि स्काई ब्लू कलर की वैगनार सवार चार अज्ञात बदमाशों ने उसको बस स्टैण्ड हाथरस से अलीगढ के लिए सवारी के रूप में बैठाया तभी रास्ते में कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत तालाब चौराहा ओवर ब्रिज पर बदमाशों द्वारा उसके साथ मारपीट कर लूट की घटना कारित की गई। जिसके संबंध में कोतवाली नगर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करा दिया गया था। साथ ही 21.07.2021 को थाना चंदपा पर वेद प्रकाश पुत्र चोब सिंह निवासी नगला भोलू सहपऊ जनपद हाथऱस द्वारा तहरीर के माध्यम से सूचना दी गई कि वह अपनी पुत्री की विदा कराकर वापस अपने घर जा रहे थे तभी थाना चंदपा क्षेत्रान्तर्गत नगला भुस तिराहे के समीप दो अज्ञात मोटरसाईकिल सवार बदमाशों द्वारा मेरी पुत्री के हाथ से पर्स छीन ले गये। जिसके संबंध में थाना चंदपा पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करा दिया गया था। साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए तत्काल टीमों का गठन कर घटनाओं के अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में थाना कोतवाली नगर पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में उपरोक्त लूट की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए घटनाओं में शामिल चार शातिर लुटेरों- विष्णु चौधरी पुत्र कमल सिंह निवासी ग्राम भूडरी थाना मुरसान, मोहित ठाकुर पुत्र बबलू सिंह निवासी केरिया नगला थाना सासनी, अमित कुमार पुत्र विजय सिंह व विष्णु पुत्र पप्पू सिंह निवासीगण ग्राम भकरोई थाना मुरसान को आज नहरोही बम्बा पुलिया के पास बने शमशान घाट के पास से पुलिस मुठभेड़ के उपरान्त लूटी गयी नगदी आभूषण व घटनाओं में प्रयुक्त अवैध असलाह, कारतूस चाकू, वैगनार कार सहित गिरफ्तार किया गया।

खबरें और भी हैं...