औरैया में नकली नोट बनाने वाले गैंग के चार शातिर गिरफ्तार

औरैया। सदर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस व एसओजी टीम ने बीती देर रात मोहल्ला बनारसीदास से मुखबिर की सूचना पर नकली नोट छापने वाले गैंग के चार सक्रिय शातिर किस्म के अपराधियों को धर दबोचा। यह  शातिर अभियुक्त नकली नोट छाप कर बाजार में रात के अंधेरे में पेट्रोल पंप, शराब की दुकानों में आसानी से चला देते थे इनके पास से बड़ी मात्रा में नकली नोट छापने के उपकरण बैग व अन्य चीजें बरामद हुई।

सीओ सदर सुरेंद्रनाथ में जानकारी देते हुए बताया कि यह शातिर किस्म के अपराधी शहर के बनारसीदास मोहल्ले में एक मकान में जाली नोट छापने का धंधा चला रहे थे। उन्होंने बताया कि पकड़े गए चार अपराधियों में से धर्मेंद्र और कर्ण पुत्र स्वर्गीय बृजलाल निवासी मोहल्ला गूंज कस्बा उमरी थाना रामपुरा जिला जालौन, मोहम्मद शहंशाह उर्फ समीर पठान पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद शफी पठान निवासी जैसीज चैराहा के पास औरैया तथा समीर खान पुत्र अल्ताफ पठान निवासी इमली टोला लखना थाना बकेवर जिला इटावा जो अपने आनको दिल्ली का रहने वाला बता रहा है वह इस समय शहर के मुहल्ला रजानगर शम्बू के मकान में किराये पर रह रहा था, एक अन्य अभियुक्त मोहम्मद कैफी अहमद पुत्र रहीश निवासी सत्ती तालाब तकिया को गिरफ्तार किया गया है!

पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से नकली नोट रू 2000 के रू 49 नोट रू 500 के 91 नोट रू 200 के 52 नोट, 100 के 69 नोट रू 50 के 20 नोट कुल 1 लाख 61हजार व 8 सौ रूपये के अलावा 4200 नकद नोट प्राप्त हुए है। इनके पास से नोट छापने के लिए प्रयुक्त किया गया कलर प्रिंटर रबर स्टैंप कैंची व अन्य सामान बरामद हुआ है।  पकड़े गए तीनों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है इस मामले में पुलिस इस गैंग में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में लगी हुई है।

खबरें और भी हैं...