
भास्कर न्यूज गाजीपुर। जनपद के दुल्लहपुर थाना पुलिस को सोमवार की रात बड़ी सफलता मिली। उसने चार शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। उनके पास से तमंचा, कारतूस के साथ ही चोरी और चोरी-लूट में प्रयोग की गई बाइक बरामद किया। अभियुक्तों का चालान कर जेल भेज दिया।थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सोमवार की रात फोर्स के साथ अमारी गेट पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रहा था। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर रात करीब सवा नौ बजे क्षेत्र के धामूपुर पुलिया के पास से चार शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया। जबकि एक भागने में सफल हो गया।
बताया कि गिरफ्तार चोरो में थाना क्षेत्र के ददरा निवासी अजीत पाल, भुड़कुड़ा थाना क्षेत्र के महार बुर्जगा निवासी अंगद यादव, शिवाला निवासी इंद्रजीत यादव और क्षेत्र के बखरा निवासी विशाल यादव शामिल है। विशाल के पास से 315 बोर का एक तमंचा और एक कारतूस के साथ ही चोरी की बुलेट सहित दो बाइकों के साथ ही इंद्रजीत की निशानदेही पर लूट-चोरी में प्रयुक्त एक अन्य बाइक बरामद की गई। पूछताछ में अभियुक्तों ने बाइकें चोरी की होने की बात स्वीकार किया। एसओ ने बताया कि फरार अभियुक्त भुड़कुड़ा थाना क्षेत्र के रामसिंहपुर निवासी राजू उर्फ बिहारी यादव है। उसके खिलाफ स्थानीय थाना सहित वाराणसी में कुल 17 आपराधिक मामले दर्ज है। उसकी तलाश की जा रही है।
जल्ह ही वह भी पुलिस के फंदे में होगा। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष के साथ उपनिरीक्षक रामअनुग्रह पांडेय, उपनिरीक्षक मनोज कुमार तिवारी, अवधेश राय, हेड कांस्टेबल प्रेमशंकर राय, कां. धनंजय सिंह, कां. धीरज सिंह, कां. संदीप पांडेय, कां. आशुतोष सिंह पटेल, कां. आदित्य यादव और महिला कांस्टेबल रुबी तिवारी शामिल रही।











