फैक्ट्री में विस्फोट होने से चार मजदूरों की मौत आधा दर्जन से अधिक लोग घायल, डीएम व एसएसपी पहुंचे मौके पर

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। लोहियानगर स्थित साबुन फैक्ट्री में मंगलवार सुबह विस्फोट हो गया। घटना की चपेट में आए चार मजदूरों की मौत हो गई। आधा दर्जन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया। डीएम व एसएसपी मौके पर पहुंच गए। मुख्यमंत्री ने हादसे का संज्ञान लेते हुए आलाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं। थाना लोहियानगर क्षेत्र के एम ब्लॉक में संजय गुप्ता का दो मंजिला मकान है, जिसे आलोक गुप्ता व गौरव गुप्ता ने किराए पर ले रखा था। मकान में साबुन फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था, मंगलवार सुबह अचानक विस्फोट होने से हड़कंप मच गया। आस-पास के लोग घरों से बाहर निकले, धमाका इतना वीभत्स था कि फैक्ट्री धराशायी हो गई, जबकि पड़ोस के दो मकान चपेट में आकर गिर गए। जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ और दमकल की टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू में मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला गया, जिन्हें मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चार मजदूरों की मौत हो गई। कई हालत गंभीर बताई जा रही है। मरने की अभी शिनाख्त नहीं हुई है। कई मकान चपेट में, दो बच्चे घायल फैक्ट्री के पास हारून का मकान है, विस्फोट हुआ तो उसका घर चपेट में आ गया। वह गिर गया, मलबे में दबने से उसका पूरा परिवार घायल हो गया। बताया जा रहा है, दो बच्चे घायल हो गए। हादसे में चपेट में कई राहगीर भी आए हैं। सत्यकाम स्कूल सहित कई घरों के कांच के शीशे टूट गए। रेस्क्यू के दौरान इमारत गिरने से जेसीबी का चालक भी घायल हो गया, जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये कहना है डीएम का हादसे की सूचना पाकर डीएम दीपक मीणा, एसएसपी रोहित कुमार सजवाण, एसपी सिटी सहित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। इस बारे में डीएम दीपक मीणा ने कहा, पटाखों से विस्फोट हुआ ऐसे प्रमाण अभी तक नहीं मिले हैं। चार मजदूरी की मौत हुई है, जिनकी अभी तक शिनाख्त नहीं हुई है। मामले की जांच कराई जा रही है, जो दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीएम ने लिया हादसे का संज्ञान लोहियानगर में हुए हादसे का संज्ञान सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिया है। उन्होंने तत्काल जिला अफसरों को घटनास्थल पहुंचने के निर्देश दिए। सीएम ने मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की। अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए। डीएम व एसएसपी ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर घायल का हाल जाना। ऊर्जा मंत्री डा. सोमेंद्र तोमर भी लोहियानगर पहुंचें। आवासीय कॉलोनी में कैसे चल रही थी फैक्ट्री? सबसे बड़ा सवाल ये है कि आवासीय क्षेत्र में कैसे फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था। लोहियानगर में थाना बनने के बाद भी कैसे इस फैक्ट्री का संचालन बंद नहीं कराया गया?, इसमें पुलिस की सबसे बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। सूत्रों की माने तो अब फैक्ट्री में पटाखे बनाए जा रहे थे, जिनमें विस्फोट होने से इतना बड़ा हादसा हुआ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक