फतेहपुर। जनपद में 23 फरवरी को चुनाव है 21 की शाम से चुनाव प्रचार थम जाएगा, चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मतदाताओं को अपने पाले में लाने के लिए प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक रखी है, कहीं रोड शोए, तो, कहीं रैली, तो, कहीं बाइक रैली में अधिक से अधिक संख्या दिखाकर प्रत्याशी मतदाताओं को अपनी शक्ति का एहसास करा रहे हैं, इस दौरान प्रत्याशी चुनाव जीतने के लिए हर हथकंडे अपना रहे हैं, कोई जनता को मुफ्त बिजली देने की बात कर रहा है, तो कोई लैपटॉप, तो, कोई स्कूटी देने की बात कर रहा है, कुछ तो ऐसे भी हैं जो जीतने के लिए जितने भी झूठे वादे करने पड़े करने में पीछे नहीं हट रहे हैं।
मतदाताओं को रिझाने के लिये प्रत्याशी खोल रहे बटुआ
मतदाताओं को रिझाने के लिए प्रत्याशी अन्य ब्यवस्था भी कर रहे हैं, बताते हैं कि लगभग प्रत्येक प्रत्याशी के यहां महीने भर से भंडारा खुला है, सुरा आदि की भी ब्यवस्था की जा रही है, वहीं उन इलाकों में जहां अभी भी कम पढ़े लिखे लोग अधिक हैं, वहां वोट खरीदने के प्रयत्न भी खूब धड़ल्ले से जारी हैं, इसके लिए बाकायदा प्रधानों, पूर्व प्रधानों व बीडीसी आदि को साधकर वोटों को अपने पक्ष में लाने के लिए धन का भी प्रयोग किया जा रहा है, ऐसे कई वोटों के ठेकेदार अधिकतर प्रत्याशियों के यहां सक्रिय हैं, विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि ऐसे ब्रोकर टेंडर लेकर वोट दिलाने की बात कर रहे हैं।
दलालों से दूर रहे मतदाता
आपको बता दें कि मतदाताओ को ऐसे दलालों और ऐसे प्रत्याशियों से बचना होगा जो आपकी वोट का सौदा करते हैं, मतदाताओं को सचेत रहकर ऐसे लोगो को पहचान कर उनको बायकॉट करना होगा, जो आज वोट के नाम पर दारूए मुर्गा या कुछ सौ रुपये देकर पांच वर्ष आपकी वोट का फायदा उठाकर अपना घर भरते हैं, मतदाताओं को ऐसे प्रत्याशियों को भी पहचानना होगा जिन्होंने आपको पांच वर्ष ठगा है, जिन्होंने क्षेत्र का विकास कराने के नाम पर आपका विश्वास जीतकर आपकी कीमती वोट तो ली, मगर विकास के नाम पर जनता को छला है, जिन क्षेत्रों में जनता विकास को तरस रही है उन्हें मत का प्रयोग बहुत सोच समझकर करना चाहिए, क्योंकि आपका एक मत प्रत्याशी को जीत की ओर ले जाता है, इसलिए मत का प्रयोग एक मजबूत सरकार के लिए हो तभी बेहतर है।
पुलिस प्रशासन की नज़र में कटरी
बताया जा रहा है कि जिले की यमुना व गंगा कटरी के किनारे स्थित गांवो में एक बड़ी आबादी ऐसी है, जहां प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाने के लिए शराबए नानवेज व अन्य लाभ देने का प्रयास करते हैं, बड़ी संख्या में मतदाताओं को रिझाकर अपने पक्ष में वोट करवाने का प्रयास प्रत्याशियों द्वारा किया जाता है, ऐसे में जिले के पुलिस व प्रशासन को भी कटरी के गांवो में नज़र रखनी होगी ताकि लोकतंत्र में एक एक वोट बिना किसी प्रलोभन के लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए पड़े, नाकी किसी के बहकावे या प्रलोभन में आकर, सूत्र बताते हैं कि अभयपुर ग्राम सभाए बिंदकी फार्म, नया खेड़ा, मदार पुर, अवशेरी खेड़ा, सदनहा आदि कई गांवों में दो दिन से मतदाताओं को रिझाने के लिए एक प्रत्याशी द्वारा शराब का वितरण भी कराया जा रहा है।