
- जिला महिला अस्पताल के निकट की घटना
- पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर
- सीसीटीवी कैमरा में कैद हुई घटना
सीतापुर। शहर कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर स्थित जिला महिला अस्पताल के पास एक आशा बहू से जालसाजों ने जेवरात तथा नकदी की ठगी कर फरार हो गए। घटना की पूरी करतूत सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है। पीड़िता के द्वारा शहर कोतवाली में तहरीर दे दी गई है।
कोतवाली देहात के बालाजी बिहार नैपालापुर के रहने वाले धर्मेन्द्र मिश्रा की पत्नी सोनिका मिश्रा आशा बहू के पद पर कार्यरत है। वह अपनी डयूटी पर बुधवार 5 मार्च को जिला महिला अस्पताल जा रही थी। इसी दौरान स्टार मेडिकल दुकान के निकट दो अज्ञात उन्हें मिले और जालसाजी कर बातों में उलझा लिया। इसके बाद उनके कान में पहने सोने के बाद उतरवाकर पर्स में रखवा लिए तथा आंख बंद कर भगवान का ध्यान करने को कहा।
इसी दौरान जब सोनिका ने आंख बंद की तो वह दोनों जालसाज वहां से रफूचक्कर हो गए। इस बारे में जब पीड़िता सोनिका से वार्ता की गई तोि उन्होंने बताया कि मेरी तरफ से इसकी तहरीर कोतवाली पुलिस को दी गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सीसीटीवी फुटेज देखे थे। जिसमें पूरी घटना आई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।