पॉलिसी को रिन्यूवल कराने का लालच देकर ठगी करने वाले गिरफ्तार

एसटीएफ को काफी समय से मिल रही थी सूचना, मेडिकल थाने में था मुकदमा दर्ज

भास्कर समचार सेवा
मेरठ। फर्जी आईडी के सिम से कॉल करके इंश्योरेंस पालिसी को कम रुपयों में रिन्यूवल कराने का लालच देकर ठगी करने वाले तीन आरोपियों को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ थाना मेडिकल में धारा 420, 467, 468, 471, 120बी भादवि व 66 डी आईटी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था।

एसटीएफ फील्ड इकाई के अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने बताया, इमरान पुत्र मोहम्मद हाशिम निवासी मारिया मोड लोहारपुर जनद गाजियाबाद, जितेन्द्र अग्रवाल उर्फ जिगर पुत्र हरिओम निवासी कल्लूपुरा थाना मसूरी गाजियाबाद व रोहित सैनी पुत्र नरेश सैनी निवासी मोहल्ला खत्रीवाड़ा कस्बा व थाना सिकंद्राबाद जनपद बुलंदशहर को ए-146 सेक्टर-63 नोएडा, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर से गिरफ्तार किया गया है। बताया, एसटीएफ यूपी को विगत कुछ समय से गौतमबुद्धनगर में फर्जी कॉल सेंटर चलाकर ग्लोबल डाटा आर्टस से डाटा लेकर फर्जी आईडी की सिम से कॉल करके इन्श्योरेंस पॉलिसी को कम रुपयों में रिन्यूवल कराने का लालच देकर व दोबारा शुरू कराने के लिए अपने फर्जी बैंक अकाउंट के पैसे ट्रांसफर कराकर ठगी करने तथा फर्जी एकाउंट के एटीएम द्वारा पैसे निकालने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचनाएं प्राप्त हो रहीं थी। जिसके क्रम में एसटीएफ पश्चिमी उप्र की इकाइयों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में एसटीएफ फील्ड इकाई मेरठ से निरीक्षक प्रशांत कपिल व निरीक्षक सुनील कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।

6 माह से चला रहे थे सेंटर
उन्होंने बताया, गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर ए-ब्लॉक के बिल्डिंग नम्बर ए-146 की दूसरी मंजिल पर अंदर बने अलग-अलग कैबिन में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ की गयी तो उनसे यह जानकारी प्राप्त हुई कि यह कॉल सेंटर गौरव यादव का है और सेंटर पिछले 06 माह से चला रहे हैं। यह लोग ग्लोबल डाटा आर्टस कंपनी से डाटा लेते हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्व थाना सेक्टर जनपद गौतमबुद्धनगर पर धारा 420, 467, 468, 471, 34 भादवि व 66डी आईटी एक्ट में पंजीकृत कराया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें