दिव्यांगो को कृत्रिम अंग हाथ ,पैर, व्हीलचेयर का निःशुल्क योगदान शिविर


भास्कर समाचार सेवा मुरादनगर। संस्था जन कल्याण सेवा समिति ने मुरादनगर शहर और लोनी से लगभग 90 दिव्यांगजनों को मोटराइज़ साइकिल, कैलिपर, बैसाखी ,व्हीलचेयर ,कान की मशीन ,कृत्रिम अंग हाथ ,पैर आदि निःशुल्क लगवाने का कार्यक्रम किया। यह कार्यक्रम मिण्डा फाउंडेशन नोएडा के सहयोग से किया गया। संस्था के अध्य्क्ष एम॰ एस॰ चिश्ती ने इस पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की और सभी दिव्यांगजनों तक यह सूचना पहुँचायी।
संस्था के सचिव एम॰ डी॰ जावेद ने वीर अर्जुन प्रतिनिधि मुकेश सोनी, को बताया की इस शिविर के द्वारा 90 दिव्यांगजनों को उनकी ज़रूरत के हिसाब से उनको सामान दिलाया गया , जिसमें लगभग 9 मोटराइज़ साइकिल, 20 व्हील चैयर, 15 लोगों को कृत्रिम हाथ पैर और कान की मशीन, बैसाखी आदि सामान दिया गया , जिसमें मुरादनगर शहर और लोनी से 100 से ऊपर रजिस्ट्रेशन हुए थे जिसमें 90 दिव्यांगजन फाइनल हुए इन सभी को बस के द्वारा एक साथ नोएडा मिण्डा फाउंडेशन के कार्यालय तक पहुँचाने का प्रबंध किया गया घर से ले जाना और वापस घर तक लाने के लिये बस कि सुविधा निःशुल्क उपलब्ध करायी गई। जिसमें सभी के लिये नाश्ता , दोपहर का खाना निःशुल्क दिया गया।
इस में संस्था के अध्यक्ष एम एस चिश्ती, संस्था के सेक्रेटरी एम॰ डी॰ जावेद संस्था के ट्रस्टी युग सिंह, श्रीकांत, गुलज़ार अंसारी, डॉक्टर मुशर्रफ़ बैग, अनंत त्यागी, डॉक्टर बिलाल, इरफ़ान अंसारी शरीफ़ ख़ान, जर्नलिस्ट इरफ़ान अली, अरविंद सैनी, रज़िया अलका, रबीना ख़ालिद आदि लोग उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...