शिविर में ग्रामीणों का हुआ नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण

गोरखपुर। बड़हलगंज के ग्रामसभा बुढनपुरा प्राथमिक विद्यालय परिसर में समाजसेवी गुलशन कुमार यादव के सौजन्य से श्री राम हॉस्पिटल के चिकित्सकों द्वारा बुधवार को निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प लगाकर सैकड़ों लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । इस दौरान आँख, दांत, मुख, नाक, कान, गला, स्किन रोग, बाल रोग, हड्डि, जोड़ तथा नस और हृदय व रक्तचाप आदि से सम्बंधित रोगों की जांचकर चिकित्सकों ने चिकित्सीय परामर्श दिया । चिकित्सकों की टीम में प्रमुख रूप से डा० श्रीराम गुप्ता, डा० मीरा गुप्ता, डा० विनय प्रकाश सिंह, डा० सुमन गुप्ता, डा० अभिलाष पाठक, डा० ए. एल. राजन, डा० आमिर अहमद, डा० एम. अंसारी, डा० इरशाद अहमद व डा० शिवेंद्र प्रताप सिंह शामिल रहे । निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण से प्रसन्न ग्रामीणों ने आयोजन को सराहनीय बताया व आयोजकों की प्रशंसा की ।

आयोजक गुलशन कुमार यादव ने कहा कि हम प्रयास करेंगे क़ि हर वर्ष निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प लगाकर ज्यादे से ज्यादे मरीजों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया जा सकें । इस दौरान रामू पांडेय, सत्यप्रकाश पांडेय, गौरव पांडेय शुभम पांडेय, मकसूदन पांडेय, किशन यादव, सन्नी यादव, नीतेश चौधरी, अजय साहनी, प्रथम यादव, विजय साहनी, सचिन कुमार, अनिल गुप्ता, राकेश गुप्ता, सोनू, मोनू, कुंदन, आयुष सहित अन्य लोग मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...