निशुल्क चिकित्सा शिविर सम्पन्न

भास्कर समाचार सेवा

डिबाई। भारत विकास परिषद ‘सेवा’ शाखा डिबाई(पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रांत)ने गंगा पब्लिक स्कूल में निशुल्क चिकित्सा शिविर कैंप लगाया। जे पी हॉस्पिटल चिट्ठा बुलंदशहर के सौजन्य से हॉस्पिटल के वरिष्ठ ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संजीव गुप्ता जी व डॉ विकास शर्मा जी ने हाई ब्लड प्रेशर, अस्थमा, सीने में दर्द, सांस लेने में परेशानी जैसे ह्रदय रोगों के रोगियों की जांच कर परामर्श दिया। कैंप का शुभारंभ श्री दिलीप कुमार गुप्ता जी (भट्टे वाले) (वरिष्ठ संरक्षक सेवा शाखा)व समाजसेवी श्री धीरेन्द्र कुमार दुबे जी डिबाई ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मां सरस्वती जी के आगे दीप प्रज्वलन कर सरस्वती पूजन कर डॉ संजीव गुप्ता जे. पी. हॉस्पिटल चिट्ठा (वरिष्ठ चिकित्सक) ने भारत विकास परिषद ‘सेवा’ शाखा डिबाई के सेवा कार्यों की भूरि-भूरी प्रशंसा की व कैंप में कुल 62 हृदयरोग मरीजों की ईसीजी जांच कर आवश्यक परामर्श दिया गया। मरीजों की संख्या अधिक होने पर व मांग होने पर जे. पी. हॉस्पिटल के अधिकारियों द्वारा शीघ्र ही आगामी शिविर महिला रोगों व हड्डी रोग (जोड़ों के दर्द पर ( भारत विकास परिषद ‘सेवा’ शाखा के सहयोग से पुनः आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।
निशुल्क चिकित्सा शिविर को सफल बनाने में ‘सेवा’ शाखा के संरक्षक सुश्री कुसुम दीदी (संचालिका ब्रह्माकुमारीस ईश्वरीय विश्वविद्यालय डिबाई),अध्यक्ष कुमुद भारतीय जी सचिव श्रीमती रेखा बंसल जी कोषाध्यक्ष श्रीमती संगीता गुप्ता जी, महिला संयोजिका श्रीमती दिव्या अग्रवाल जी ,उपाध्यक्ष श्रीमती मंजू वार्ष्णेय जी , उपाध्यक्ष श्रीमती इंदु सिंघल जी, संरक्षक श्री जे.एस. गांधी जी , नवीन सदस्य श्री कृष्ण प्रकाश वर्मा जी का विशेष सहयोग रहा। भारत विकास परिषद ‘सेवा’ शाखा डिबाई (पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रान्त) की ओर से जे. पी . हॉस्पिटल चिट्ठा बुलंदशहर के डॉ संजीव गुप्ता जी , डॉ विकास शर्मा जी मार्केटिंग हेड श्री विवेक गौतम जी ,श्री गजेन्द्र सिंह जी, सुश्री वंदना जी का माला पटका पहना व प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर श्री दिवाकर शर्मा जी पतंजलि केंद्र नरौरा, ठाकुर मनीष तोमर सहित अनेक ग्रामवासी उपस्थित रहें

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें