टेढ़े मेढ़े पंजों का मेडिकल कॉलेज में हुआ निःशुल्क ऑपरेशन

जन्म जात दोष क्लब फुट से पीड़ित थे तीन बच्चे

बहराइच l राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत मेडिकल कॉलेज बहराइच में मिरैकल फीट संस्था के सहयोग से संचालित क्लब फुट क्लीनिक में पहली बार एक साथ 3 बच्चों के टेढ़े मेढ़े पंजे का निशुल्क ऑपरेशन किया गया।  जन्म जात दोष क्लब फुट से पीड़ित इन बच्चों का ऑपरेशन ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर विकास कुमार ने किया ।


मिरैकल फीट इंडिया संस्था के प्रोग्राम एडजेक्टिव देवदत्त गुप्ता ने बताया कि तीनों  बच्चों को   ब्लॉक चित्तौरा ,  पयागपुर और फखरपुर में संचालित  राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम ने चिन्हित कर मेडिकल कॉलेज में संदर्भित किया । उन्होने बताया मिरैकल फीट संस्था अभी तक इन बच्चों को निशुल्क ब्रेस  जो कि विशेष प्रकार के जूते होते हैं  उपलब्ध कराती आई है लेकिन अब संस्था द्वारा ब्रेस  के साथ-साथ बच्चों को पी०ओ०पी० , जिप्सोना जो विशेष प्रकार का प्लास्टर होता है ,भी निशुल्क उपलब्ध करवा रही है ।


राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के जनपदीय  नोडल अधिकारी  डॉक्टर  राजेश कुमार ने  बताया गया कि जनपद बहराइच में 1 वर्ष से छोटे बच्चे जो क्लब फुट (जन्म से ही टेड़े  मेढे  पंजे ) से पीड़ित हैं वह अपने नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की  टीम से संपर्क कर निशुल्क सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं ।  मिरैकल फीट संस्था ने  इस वित्तीय वर्ष में ऐसे 15 बच्चों को लाभान्वित किया है।


राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के मैनेजर गोविंद रावत ने बताया कि प्राइवेट अस्पताल में क्लब फुट से पीड़ित बच्चों के ऑपरेशन का खर्च करीब 10000  से 20000 तक लगता है जबकि क्लब फुट क्लीनिक में ऐसे बच्चों का निःशुल्क इलाज किया जाता है । उन्होने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2020- 21 में 4D के अंतर्गत कुल 59 बच्चों का निःशुल्क इलाज कराया जा चुका है।


मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजेश मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि क्लब फूट का यदि सही समय पर इसका इलाज न कराया जाय तो क्लबफुट स्थायी विकलांगता का रूप ले लेता है ।  उन्होने बताया कि इसकी पहचान जन्म के समय कर ली जाय तो क्लबफुट जैसी कई अन्य जन्मजात बीमारियों का न सिर्फ इलाज संभव है बल्कि इससे शिशु मृत्यु दर और विकलांगता मे कमी लायी जा सकती है । 


कैसे पहचाने क्लब फूट ––

बच्चे द्वारा पैर का बाहरी किनारे पर टिकाना

◆ अंगुलियों का नीचे इशारा करते हुये पैर
◆ असामान्य आकार और पैर का अंदर की ओर मुड़ा होना

◆ पैरों मे गाँठे पड़ जाना

खबरें और भी हैं...