दैनिक भास्कर/पवन पुण्ढ़ीर
हाथरस/सिकन्दराराव। पिछले शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद सिकन्दराराव के पुरदिलनगर कस्बे में उपद्रव हो गया था जिस की पुनरावृत्ति रोकने के लिए प्रशासन आज सुबह से ही एकदम अलर्ट मोड पर था। लगातार मुस्लिम समाज के धर्मगुरुओं से बैठकें कर शांति की अपील की जा रहीं थीं और जिलाधिकारी रमेश रंजन और पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य ने सुबह से ही कमान अपने हाथ मे ले रखी थी और कोतवाली पर नगर के गणमान्य मुस्लिम लोगों की बैठक आयोजित कर नगर में शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील के साथ दिशा निर्देश दिए गये। इधर एसडीएम अंकुर वर्मा मुस्लिम बस्तियों में जाकर जहां धर्म गुरुओं और मुस्लिम समाज के लोगों से संपर्क कर लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में नमाज अदा करने की अपील कर रहे थे वहीं मस्जिदों पर जाकर भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे थे। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर प्रशासन के द्वारा पूरे नगर में मेन रोड पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए, जिससे किसी भी प्रकार की गतिविधि प्रशासन की नजर से छुप ना सके। नमाज सम्पन्न होने तक लगातार ड्रोन कैमरे से निगरानी होती रही। कुल मिलाकर आज प्रशासन बहुत सख्त मूड में नजर आया और कहीं भी लापरवाही की कोई गुंजाइश नहीं रहने दी गयी। जिसका फल यह निकला कि पूरे क्षेत्र में कहीं भी कोई उपद्रव या अशांति की वारदात नहीं हुई जिससे प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा नमाज अता होने के बाद राहत की सांस ली गयी है।