देहात कप्तान के नेतृत्व में बदमाशों के खिलाफ खोला मोर्चा 

गौ तस्कर को मुठभेड़ के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार 

पुलिस की गोली लगने से गौ तस्कर हुआ घायल

गाजियाबाद। पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा और ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर दिनेश कुमार पी के आदेश पर देहात जोन के कप्तान रवि कुमार के निर्देशन में एसीपी मसूरी और एसएचओ मसूरी के नेतृत्व में बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस ने क्षेत्र में गौ तस्करी कर आतंक फैलाने वाले एक गौ तस्कर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस की गोली लगने से गौ तस्कर घायल हो गया। जिसे नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। गौ तस्कर पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं और गौ तस्कर द्वारा मसूरी क्षेत्र में गो अवशेष मिलने के बाद मौके से फरार हो गया था। जानकारी के अनुसार बता दे कि मसूरी थाना क्षेत्र के सिकरोड़ा गांव में विगत समय में 5 गो अवशेष मिलने से जहा क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ था । वहीं क्षेत्र का माहौल भी खराब होने से बचा था। लिहाजा शासन प्रशासन के उच्च अधिकारियों द्वारा मामले का संज्ञान लेकर लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया गया था। हालांकि इस मामले में पुलिस ने दो गौ तस्करों को गिरफ्तार किया गया था। वही पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि क्षेत्र में माहौल खराब करने का प्रयास करने वाला शातिर गौ तस्कर आने वाला है। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने अपना जाल फैला दिया और गौ तस्कर को पकड़ने का प्रयास किया गया। इसी बीच गौ तस्कर द्वारा पुलिस पर फायर किया गया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में गौ तस्कर गोली लगने से घायल हो गया । जिसे नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है । एसीपी निमिष पाटिल ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी क्षेत्र में पूर्व समय में माहौल खराब करने वाले गौ तस्कर की तलाश की जा रही थी। इसी बीच मुखबिर की सूचना के आधार पर मसूरी पुलिस की टीम द्वारा गौ तस्कर की घेराबंदी की गई । इसी बीच गो तस्कर पुलिस को देख कर भागने लगा और पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में गौ तस्कर दानिश पुत्र कलवा निवासी बाबू कॉलोनी को घायल अवस्था में नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज होने के बाद गौ तस्कर काफी शातिर किस्म का बदमाश है । जिसकी क्राइम कुंडली खंगाली जा रही है और उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। जल्दी उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा । गौ तस्कर के कब्जे से सामान के साथ तमंचा कारतूस भी बरामद किया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें