इंदौर में दोपहर 12 बजे तक 14 और बड़वानी जिले की 36 फीसदी मतदान
इंदौर मध्यप्रदेश में बुधवार को सुबह से प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है। फिलहाल मतदान जारी है। इंदौर में दोपहर 12 बजे तक करीब 14 फीसदी वोटिंग हुई है। वहीं, बड़वानी जिले की चारों विधानसभा सीटों के लिए दोपहर 12 बजे तक लगभग 36 फीसदी मतदान हुआ है।
जिला निर्वाचन कार्यालय के कम्युनिकेशन ऑफिसर रजनीश सिन्हा ने बताया कि इंदौर जिले में दोपहर 12 बजे तक 13.79 फीसदी वोटिंग हुई है। ग्रामीण अंचल में अच्छी वोटिंग हो रही है। सबसे ज्यादा मतदान 19 फीसदी देपालपुर में है। विधानसभा 01 और 03 में क्रमश: 17 और 16 फीसदी मतदान हुआ है। बड़वानी में सुबह से लोगों में वोटिंग के प्रति उत्साह है और लोग जमकर मतदान कर रहे हैं। जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में दोपहर 12 बजे तक 36 फीसदी मतदान हो चुका है। इसी प्रकार उज्जैन जिले में दोपहर 12.30 बजे तक 29.04 प्रतिशत मतदान हुआ है। अब तक 02 लाख 18 हजार पुरुषों ने तो 02 लाख एक हजार से ज्यादा महिलाओं ने वोट डाला है।
भोपाल: टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने वोट डाला
टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने भोपाल के कोलार क्षेत्र में बुधवार को अपने मताधिकार की इस्तेमाल किया। उन्होंने कोलार इलाके में भोज विश्वविद्यालय में बने पोलिंग बूथ पर जाकर वोट डाला। उन्हें राज्य निर्वाचन आयोग ने अपना एंबेसडर बनाया है।
भोपाल में भाजपा प्रत्याशी कृष्णा गौर ने डाला वोट
भाजपा के वरिष्ठ नेता बाबूलाल गौर की बहू पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं। उन्होंने बुधवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। वोट डालने के बाद कृष्णा गौर ने कहा कि हम यह कह सकते हैं इस बार भी भाजपा को मतदाता विजयी बनाएंगे। इसके साथ मैंने जो मतदाताओं से वादा किया है, उसको निभाऊंगी। उन्होंने अपने वोट को महिला सशक्तिकरण, सामाजिक समरसता को समर्पित करते हुए कहा कि शिवराज सिंह चौहान जी के नेतृत्व में भाजपा चौथी बार प्रदेश में सरकार बनाएगी।
सतना के 23 मतदान क्रेंद्रों में रुका मतदान, अब तक पड़ा 29.9 प्रतिशत वोट
सतना, 28 नवम्बर (हि.स.)। सतना के जिला निर्वाचन कार्यालय ने 23 मतदान क्रेंद में ईव्हीएम मशीन खराब होने के कारण मतदान रुकने की पुष्टी की है। दोपहर 12 बजे तक 29.9 प्रतिशत मतदान हुआ है, हालांकि आयोग ने तुरंत मशीन बदलवाकर मतदान शुरू करवा दिया। जहां शांतिपूर्वक मतदान चल रहा है।
चित्रकूट 61 विधानसभा – 27 %
रैगाव 62 विधानसभा – 41 %
सतना 63 विधानसभा – 24 %
नागौद 64 विधानसभा – 21 %
मैहर 65 विधानसभा – 19 %
अमरपाटन 66 विधानसभा – 18 %
रामपुर 67 विधानसभा – 26 %
सोहावल की कई पोलिंग में मशीन खराब, लौट रहे मतदाता
। प्रदेश के कई पोलिंग स्टेशनों से मशीन खराब होने की शिकायत मिल रही है। खबर है कि सोहावल की कई पोलिंग में मशीन खराब होने से मतदान में दिक्कत आ रही है। रैगांव विधानसभा के 15 से 20 पोलिंग बूथों में और सतना विधानसभा के खूंथी टिकुरिया टोला नई बस्ती सिंधी कैंप कामता टोला में खराब मशीनों को बदलने के बाद दोबारा मशीनें खराब होने की शिकायत मिल रही है। ईवीएम खराब होने के कारण बिना मतदान के ही मतदाता वापस लौट रहे हैं। रामपुर विधानसभा के मतदान क्रमांक 223 और 224 की ईवीएम मशीन खराब होने की शिकायत मिली है। वहीं अभी तक कुल 14 फिसदी वोट पड़े हैं, जबकि 3 मशीनें वापस बदली जा चुकी। इस घटना के बाद मतदान देने पहुंचे मतदाताअों में आक्रोश देखने को मिली है। नाराज लोग वोट नहीं देने की बात कर रहे हैं। इसके अलावा सतना विधानसभा क्रमांक 63 के मशीनों में आ रही खराबी के कारण अब तक सिर्फ 7 प्रतिशत ही मतदान ही हो सका है। अब वहां दूसरे विधानसभा क्षेत्रों से ईवीएम मंगाई जा रही है।
मुरैना में दोपहर 12 बजे तक 37 फीसदी हुआ मतदान
मुरैना, 28 नवम्बर (हि.स.)। मुरैना जिले की 6 विधानसभा क्षेत्रों में पहले दो घंटों के दौरान 19 फीसदी मतदान हुआ। इसमें 12 लाख 93 हजार 537 मतदाताओं में से दो लाख 46 हजार 700 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। इनमें से कुल एक लाख 81 हजार 100 पुरुष मतदाता यानी 18 प्रतिशत तथा एक लाख 15 हजार 600 महिला मतदाताओं यानी 19 फीसदी ने अपने मताधिकार का उपयोग पहले दो घंटे में किया है।
जिले के मतदान केन्द्रों में से मिल रही सूचनाओं के अनुसार सुबह 8 बजे से 10 बजे से तक 19 प्रतिशत तथा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक 18 फीसदी मतदान हुआ है। इस प्रकार दोपहर 12 बजे तक कुल 37 फीसदी के लगभग मतदान हो चुका है। मतदान शुरू होने के बाद ही जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ-साथ सुरक्षा दल मतदान केन्द्रों के निरीक्षण पर निकले, मतदान शुरू होने के कुछ समय बाद मशीन खराब होने की सूचनायें मिलने पर कई स्थान पर मशीनें बदली गईं। वहीं जरेरूआ मतदान केन्द्र पर अनाधिकृत रूप से एकत्रित हो रहे मतदाताओं को पुलिस द्वारा खदेड़ दिया गया। सम्पूर्ण जगह पर मतदान तेजी से हो रहा है। मतदान केन्द्र के बाहर लम्बी-लम्बी लाइनें लगी हुई है।