महाराष्ट्र की राजनीतिक सियासत में आज बड़ा उलटफेर हुआ है। कल तक जहां शिवशेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री बनने की संभावना जताई जा रही थी। वहीं आज सुबह-सुबह उद्धव ठाकरे के सीएम बनने के अरमानों पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने पानी फेरते हुए एनसीपी को तोड़कर नया सियासी दांव खेला। देवेंद्र फडणवीस एक बार फिर सीएम बन गए हैं और अजित पवार ने डिप्टी सीएम के पद की शपथ ली है। महाराष्ट्र में हुए इस सियासी उलटफेर ने जहां हर किसी को चौका दिया है, वहीं इस पर बॉलीवुड हस्तियों के रिएक्शंस भी सामने आ रहे हैं। अभिनेता परेश रावल ने महाराष्ट्र की सियासत पर तंज कस्ते हुए ट्वीट किया-”23 नवंबर को ‘लाफ्टर डे’ (हास्य दिवस) घोषित कर दिया जाना चाहिए’!
फिल्म अभिनेता तुषार कपूर ने सोशल मीडिया पर अमित शाह की एक तस्वीर शेयर की है जिस पर लिखा है, “तुम सब मिलकर ट्रेलर दिखाओ, मैं तुम्हें पिक्चर दिखाऊंगा। साथ ही इसके कैप्शन में तुषार ने लिखा-‘आज जो कुछ हो रहा है वह धमाका है !’
वहीं जावेद जाफरी ने ट्वीट किया-‘एक सवाल जिसका कोई जवाब नहीं दिया गया है।’ जावेद ने अपनी पोस्ट में लिखा, मैं चुनाव के बाद अपना वोट बदलना चाहता हूं, क्या मैं ऐसा कर सकता हूं? यदि नहीं, तो नेता चुनाव के बाद अपनी पार्टी कैसे बदल सकते हैं?’
महाराष्ट्र के सियासत पर जहां हर कोई अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है,वहीं सोशल मीडिया पर कई मीम्स भी बन रहे हैं। महाराष्ट्र में शिवसेना, एनीसपी और कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनाने को लेकर सहमति बन चुकी थी। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को सीएम बनाने पर सहमति बन चुकी थी। आज बाकी मुद्दों पर बातचीत के बाद सरकार गठन की तारीख तय होती, तभी रातों-रात सियासी तस्वीर बदल गई।