गदर-2 की निगाहें अब 500 करोड़ क्लब पर हैं। फिल्म का टोटल कलेक्शन 482.45 करोड़ रुपए हो गया है। फिल्म ने 8.10 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। फिल्म को रिलीज हुए तीन हफ्ते हो गए हैं, फिर भी इसकी कमाई कम नहीं हो रही है। दूसरी तरफ आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल-2 की भी ग्रोथ अच्छी है। फिल्म ने 7.50 करोड़ की कमाई की। इस तरह पहले हफ्ते में फिल्म ने 67 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।
500 करोड़ क्लब की तरफ बढ़ रही गदर-2
तीसरे हफ्ते में भी गदर-2 ने शानदार कमाई की। तीसरे वीक में फिल्म ने 63.35 करोड़ की कमाई की। आज से वीकेंड भी शुरू हो गया है। रविवार तक फिल्म 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है। गदर-2 की कमाई देख ट्रेड पंडितों से लेकर साधारण जनता भी चकित है। किसी को अनुमान नहीं था कि फिल्म 500 करोड़ के आंकड़े के आस-पास पहुंच जाएगी।
फर्स्ट वीक- 284.63 करोड़
सेकेंड वीक- 134.47 करोड़
थर्ड वीक- 63.35 करोड़
अभी गदर-2 के पास एक हफ्ते और हैं, क्योंकि 7 सितंबर को शाहरुख खान की फिल्म जवान रिलीज होगी। इस एक हफ्ते में गदर-2 जितनी कमाई करेगी, इसी से फिल्म का लाइफ टाइम बिजनेस तय होगा।
बाहुबली के रिकॉर्ड तक पहुंचने के लिए 30 करोड़ और कमाने होंगे
कुछ ट्रेड एक्सपर्ट्स अनुमान लगा रहे हैं कि गदर-2, 510 करोड़ रुपए तक ओवर ऑल कलेक्शन कर सकती है। अगर ऐसा हुआ तो फिल्म बाहुबली-2 (510.99 करोड़ ) का रिकॉर्ड तोड़ देगी। हालांकि फिल्म को वहां तक पहुंचने के लिए अभी 30 करोड़ और कमाने होंगे। वहीं पठान के रिकॉर्ड तक पहुंचने के लिए तकरीबन 60 करोड़ कमाने होंगे।
खास बात यह है कि गदर-2 पठान और बाहुबली की तुलना में कम स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी। वहीं इसका OMG-2 से क्लैश भी हुआ था। अगर फिल्म सोलो रिलीज हुई रहती तो अब तक पठान का रिकॉर्ड टूट चुका होता।
गदर-2 ने पूरी दुनियाभर में 631 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया
गदर-2 विदेशों में भी अच्छा कारोबार कर रही है। इंडस्ट्री ट्रैकर sacnilk के मुताबिक, फिल्म ने वर्ल्डवाइड 631.80 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, अमेरिका और UK जैसे देशों में फिल्म अच्छी कमाई कर रही है।
90-95 करोड़ रह सकता है ड्रीम गर्ल-2 का लाइफ टाइम कलेक्शन, आयुष्मान की पिछली फिल्मों से बेहतर
जवान के रिलीज होने के बाद ड्रीम गर्ल-2 को भी नुकसान होगा। फिल्म ने अब तक 67 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। इसका लाइफ टाइम कलेक्शन 90 से 95 करोड़ के बीच रह सकता है।
चूंकि फिल्म का बजट 35 करोड़ रुपए है। इस हिसाब से फिल्म को हिट का वर्डिक्ट मिल सकता है। आयुष्मान खुराना की पिछली कुछ फिल्मों का रिकॉर्ड देखें तो ड्रीम गर्ल-2 ने बेहतर प्रदर्शन किया है।