दैनिक भास्कर समाचार सेवा
गदरपुर। घर की छत के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गया आनन-फानन में घायल को सीएचसी लाया गया जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के उपरांत युवक के गंभीर हालातों को देखते हुए उसे सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया।
हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर झुलसा किशोर
मंगलवार को ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम झगड़पुरी निवासी नासिर का 12 वर्षीय पुत्र नाजिम अपने पड़ोसी रिजवान की छत पर कबूतरों को दाना डाल रहा था। इसी दौरान ऊपर से गुजर रही 33000 केवी की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से नाजिम गंभीर रूप से झुलस गया। ग्राम प्रधान की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गदरपुर लाया गया, परंतु हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। यहां डॉक्टरों ने नाजिम को प्राथमिक उपचार देने के उपरांत उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर कर दिया।
गंभीर हालत देख जिला चिकित्सालय से सुशीला तिवारी किया गया रेफर
नाजिम कक्षा 06 का छात्र है और वह नजदीकी ग्राम चुनपुरी के जूनियर हाईस्कूल से पढ़ाई कर रहा था। घायल नाजिम के पिता नासिर राजमिस्त्री का कार्य कर परिवार की आजीविका चलाते हैं। गुस्साए ग्रामीणों ने विद्युत विभाग से विद्युत लाइन को स्थानांतरित करने की मांग की। वहीं ग्राम प्रधान हसीन जहां ने शासन-प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की भी मांग की।
एसडीओ, विद्युत विभाग, गदरपुर
लाइन शिफ्टिंग के लिए प्रस्ताव बनाकर विभाग को भेजा जाएगा। साथ ही दुर्घटना की पुनरावृत्ति ना हो, इसके लिए मकान स्वामियों को भी नोटिस जारी किये जाएंगे, जिससे वह विद्युत केबल से दूरी बनाए रखें।
फरमान जैदी