आज के समय हर किसी की इच्छा होती है उसके पास ऐसा स्मार्ट फ़ोन हो जो हर चीज़ में बेस्ट हो चाहे कैमरा हो या लेटेस्ट फीचर इन सब को देखते हुए बड़ी बड़ी टेलिकॉम कंपनिया अपने कस्टमर्स के लिए हर दिन कोई न कोई लेटेस्ट मोबाइल भारतीय बाज़ार में लॉन्च करती है. ऐसा ही अच्छे फीचर वाला स्मार्ट फ़ोन भारतीय बाज़ार में लॉन्च हो चुका है. बताते चले सैमसंग (Samsung) ने सैन-फ्रांसिस्को के बिल ग्राहम सिविक ऑडिटोरियम में अपनी Galaxy S10 Series के स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं।
कंपनी ने Galaxy S10, Galaxy S10+ और Galaxy S10e स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इन तीनों स्मार्टफोन में सैमसंग का Infinity O डिस्प्ले होगा। Galaxy S10, Galaxy S10+ और Galaxy S10e 8 मार्च से स्टोर्स और ऑनलाइन उपलब्ध होंगे। अमेरिका में Galaxy S10 की शुरुआती कीमत 899.99 डॉलर (करीब 64,000 रुपये) होगी। वहीं, Galaxy S10+ की कीमत 999.99 डॉलर (करीब 71,000 रुपये) होगी, जबकि Galaxy S10e की शुरुआती कीमत 749.99 डॉलर (करीब 53,300 रुपये) होगी।
21 फरवरी से शुरू हो रहे हैं प्री-ऑर्डर
Galaxy S10, Galaxy S10+ और Galaxy S10e के प्री-आर्डर 21 फरवरी से शुरू हो जाएंगे। Galaxy S10, Galaxy S10+ के प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को 129.99 डॉलर कीमत वाला Galaxy Buds का पेयर फ्री में मिलेगा। हालांकि, यह ऑफर चुनिंदा मार्केट्स में सीमित समय के लिए है। सैमसंग Galaxy S10 फोन 8GB रैम और 128GB या 512GB के स्टोरेज में मिलेगा। वहीं, Galaxy S10+ स्मार्टफोन 8GB/12GB रैम और 128GB, 512GB और 1TB के नेटिव स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध होगा। जबकि Galaxy S10e फोन 6GB रैम/128GB स्टोरेज या 8GB रैम /256GB स्टोरेज में मिलेगा। सभी वेरियंट में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट होगा, जिससे इनके स्टोरेज को बढ़ाया जा सकेगा।
A next generation device in a size that’s just right for you. #GalaxyS10 #SamsungEvent
Learn more: https://t.co/H4UtwA7l4B pic.twitter.com/U2WosF760h— Samsung Mobile (@SamsungMobile) February 20, 2019
कुछ ऐसे हैं Galaxy S10 के फीचर
सैमसंग Galaxy S10 में 6.1 इंच का कर्व्ड डायनामिक एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन का वजन 157 ग्राम है। फोन के रियर में तीन कैमरे दिए गए हैं। वहीं, इसके फ्रंट में 10 मेगापिक्सल का कैमरा सेल्फी के लिए दिया गया है। फोन में 3,400 mAh की बैटरी है। Galaxy S10 में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस अनलॉक और आइरिस जैसे बायोमीट्रिक सिक्यॉरिटी ऑप्शन हैं। यह फोन ब्लू, ग्रीन, डार्क ग्रे और व्हाइट कलर में उपलब्ध होगा।
Galaxy S10+ के स्पेसिफिकेशंस
Galaxy S10 सीरीज में Galaxy S10+ टॉप-ऑफ-द लाइन मॉडल है। इस फोन में 6.4 इंच का कर्व्ड डायनामिक एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। भारत में यह फोन 2.7 GHz ऑक्टा कोर Exynos 9820 (8nm) प्रोसेसर से पावर्ड होगा। फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसके बैक में 12-12 मेगापिक्सल के दो और 16 मेगापिक्सल का एक कैमरा दिया गया है। फोन में फास्ट चार्जिंग 2.0 सपॉर्ट के साथ 4,100 mAh की बैटरी दी गई है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस अनलॉक और आइरिस जैसे फीचर हैं।