नयी दिल्ली . पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार गौतम गंभीर ने अपने प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार आम आदमी पार्टी (आप) की आतिशी मार्लेना के खिलाफ कथित तौर पर ‘आपत्तिजनक’ पर्चे बांटे जाने के मामले में खुद को आरोपी बनाये जाने को लेकर ‘आप’ के तीन वरिष्ठ नेताओं को शुक्रवार को मानहानि का नोटिस भेजा।
गंभीर ने ‘आप’ संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और श्रीमती मार्लेना को नोटिस भेजकर इस मामले में बिना शर्त माफी मांगने और उन पर लगाए गये आरोपों को वापस लेने को कहा है।
आरोपों पर गुस्साए गंभीर ने ट्वीट करते हुए अरविंद केजरीवाल को चुनौती देते हुए कहा था कि यदि उन पर आरोप साबित होते हैं वह अपनी उम्मीदवारी वापस ले लेंगे।
Shri @GautamGambhir sends defamation notice to @ArvindKejriwal, @msisodia and @AtishiAAP asking them to withdraw their false statements and apologize or else legal proceedings would be initiated against them. pic.twitter.com/WmSsgO8CGt
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) May 10, 2019
उल्लेखनीय है कि पूर्वी दिल्ली संसदीय सीट से ‘आप’ उम्मीदवार मार्लेना ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में गंभीर पर अपने संसदीय क्षेत्र में उनके खिलाफ ‘अश्लील तथा आपत्तिजनक’ टिप्पणी वाले पर्चे बांटने का आरोप लगाया था।
इसके बाद गंभीर ने खुद पर लगे आरोपों को निराधार बताते ‘आप’ पर राजनीति साजिश रचने का आरोप लगाया था। उन्होंने मुख्यमंत्री केजरीवाल को चुनाती दी थी कि वह उन पर लगाये गए आरोपों को साबित करें। उन्होंने कहा था कि यदि उन पर लगाये गए आरोप साबित हो गये, तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे।