इस मंदिर में होती है बप्पा के इस अवतार की पूजा, यहाँ दर्शन करने से होती है हर मनोकामना पूरी…

 Vinayaki Temples In India

गणेश चतुर्थी पर देश के मंदिरों में काफी भीड़ होती है। हिंदू धर्म में भगवान गणेश को किसी भी शुभ कार्य से पहले पूजा जाता है। हमारे देश में बप्‍पा के ऐसे कई अनोखे मंदिर हैं जिनकी अपनी अलग प्राचीन मान्‍यता है। आज हम आपको कुछ ऐसे अनोखे गणेश जी के मंदिर के बारे में बताएंगे जहां गणपति जी की स्त्री अवतार में अराधना होती है।

गणेश जी के इस स्त्री अवतार को विनायकी कहा जाता है। काशी और उड़ीसा में गणेश जी के ऐसे स्‍वरूप की पूजा भी होती है। विनायकी देवी अपने एक हाथ में युद्ध परशु और दूसरे हाथ में कुल्‍हाड़ी थामे रहती हैं।

https://www.instagram.com/p/BZdS8gont88/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

https://www.instagram.com/p/9SSg4eLVml/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

गणेश के विनायकी रूप की मूर्तियां देश के कई मंदिरों में देखने को मिल जाएंगी जिसमें से तमिलनाडु के चिदंबरम मंदिर, जबलपुर के पास चौसठ योगिनी मंदिर आदि में ऐसी प्रतिमाएं देखी जा सकती हैं।

इसके अलावा उड़ीसा के रानीपुर झरियाल में भी ऐसी प्रतिमाएं प्राप्त होती रही हैं। बता दें विनायकी की जो सबसे पुरानी मूर्ति थी वह टेराकोटा से बनी आज से करीब 2100 साल पहले राजस्‍थान में पाई गई थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें