
योगी राज : गुलावठी से अपराधियों का सफाया करने में जुटे कोतवाल अजय शर्मा
हिमांशु गोविल
गुलावठी। योगी राज में पहली बार गुलावठी पुलिस अपराधियों के खिलाफ पूरी तरह से मोर्चा खोलती दिख रही है। जी हां इंस्पेक्टर अजय शर्मा के गुलावठी आने के बाद गुलावठी में अपराधियों की धरपकड़ हाई स्पीड से हो रही है। जिन अवैध कामों के खिलाफ लोग आवाज उठाते रहते थे और उन पर कार्रवाई तक नहीं होती थी, अब उन अवैध काम करने वालों को पुलिस धड़ाधड़ दबोचने में जुटी हुई है। तेजतर्रार कोतवाल अजय शर्मा ने गुलावठी क्षेत्र से अपराधियों का सफाया करने का जो मिशन शुरू किया है, उससे एसएचओ के साथ पुलिस महकमे के वरिष्ठ अधिकारियों की भी जमकर प्रशंसा लोग कर रहे हैं।
गुलावठी में जुआ खेलने वालों पर किसी समय पुलिस कार्रवाई करने से पीछे रहती थी। यहां तक जुआरियों पर कार्रवाई न होने से तरह-तरह की चर्चाएं होती थीं, लेकिन अब पुलिस जुआ खेलने वालों के गिरोह को ही दबोच रही है। बीती रात पुलिस ने गुलावठी क्षेत्र में जुआ खेलने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से नकदी व ताश के पत्ते आदि बरामद करने का दावा किया है। पुलिस के इस एक्शन से जुआरियों में हड़़कंप मचा हुआ है। कोतवाल अजय कुमार शर्मा ने बताया कि मुखबिर द्वारा उन्हें सूचना मिली कि मंगल चौक बाजार के पीछे आम के बाग में जुआ खेला जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा पुलिस ने मौके से सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त में अययूब, अनिल, कृष्ण, सलमान, आबिद, फरमान, वसीम निवासी कोतवाली गुलावठी हैं। इन्हे मंगल चौक के पीछे आम के बाग से जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया है। इनके खिलाफ कोतवाली गुलावठी पर मुकदमा अपराध संख्या 151/ 22 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की गई है। इसके अलावा गुलावठी पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एसएचओ अजय शर्मा ने बताया कि उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत काम करते हुए गुलावठी पुलिस ने हसीन पुत्र जमील निवासी सिंभावली जनपद हापुड़ को 48 बोतल रॉयल स्टाइल क्लासिक विस्की चंडीगढ़ मार्का के साथ गिरफ्तार करने किया है। इस संबंध में गुलावठी कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।