
ऋषिकेश : लगातार हो रही भारी बारिश के चलते गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है। ऋषिकेश स्थित त्रिवेणी घाट का आरती स्थल सहित कई घाट पूरी तरह जलमग्न हो चुके हैं। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन ने घाटों पर आम जनता की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है।
पुलिस टीमें घाटों के किनारे लगातार गश्त कर रही हैं और लाउडहेलरों के माध्यम से लोगों को सतर्क किया जा रहा है। उन्हें चेतावनी दी जा रही है कि बढ़ते जलप्रवाह को देखते हुए घाटों की ओर न जाएं और सुरक्षित स्थानों पर रहें।