
भास्कर ब्यूरो
मुरादाबाद । शासन मंशा पर जिले के आला अधिकारियों डीएम मानवेन्द्र सिंह की सस्तुतिः पर व एसएसपी हेमराज मीणा के आदेशों को अमल में लाते हुए एसपी ग्रामीण संदीप कुमार मीणा सीओ अंकित तिवारी के निर्देशन में थाना प्रभारी छजलैट सतेंद्र द्वारा दो बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। आला अधिकारियों के आदेश पर दर्ज की गई इस एफआईआर में थाना प्रभारी सतेंद्र ने कहा है । जिला बिजनोर स्योहारा निवासी सुमित भाटी और थाना कांठ क्षेत्र बेगमपुर निवासी वीरू उर्फ वीरभान ने छजलैट के कुछ गांवों में अपनी बदमाशी का आतंक फैलाया हुआ है। इनके द्वारा फिरौती के साथ जघन्य अपराधों की वारदातों को अंजाम दिए जाने से लोगों में इनका ख़ौफ़ बना हुआ है। दोनो बदमाशों अपने गैंग के अन्य साथियों के साथ कई आपराधिक घटनाओं को भी अंजाम दे चुके हैं। थाना प्रभारी सतेंद्र ने बताया पिछले दिनों इस गैंग द्वारा फिरौती के लिए एक घटना को अंजाम दिया गया था। जिसके बाद पुलिस ने गैंग के इन दोनों सदस्यों को गिरफ्तार कर जिला कारागार में सलाखों के पीछे पहुचा दिया गया है। फिलहाल यह दोनो खतरनाक बदमाश जिला कारागार में कैद है। लोगो को इनके ख़ौफ़ से भयमुक्त किया जा सके इसलिए गैंग के इन दोनों सदस्यों पर गैंगस्टर की कार्यवाही अमल में लाई गई हैं।