शाहजहांपुर में पधारे गणपति बप्पा मोरया का घर घर में भव्य स्वागत  

शाहजहांपुर : जनपद में शनिवार को भगवान श्री गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में महानगर सहित जलालाबाद अल्हागंज मिर्जापुर कलान, बंडा,  पुवायां, निगोही मदनापूर कांट सहित खुटार में  विघ्नहर्ता गणेश जी बिराजे, गणेश चतुर्दशी पर गणेश महोत्सव का हुआ शुभारंभ। भगवान श्री गणेश जी की पूजा अर्चना शुरू हो गई है। आज से भगवान श्री गणेश जी भक्तो को रोजाना पूरे हफ्ते दर्शन देगें इस दौरान पूजा अर्चना करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी।

शनिवार को पूरे जनपद में गणपति बप्पा मोरेया के जयकारों से वातावरण गुंजायमान हुआ । मिर्जापुर में आत्मानंद गुरुकुल नैमिषारण्य के आचार्य आशीष कृष्ण बाजपेयी ने गत वर्षों की भांति इस बर्ष भी कस्बे की पुरानी गोदाम के पास लगे पाण्डाल में गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर आज शनिवार को प्रथम पूज्य मंगलमूर्ति विघ्नहर्ता भगवान गणेश को मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना कराकर बिराजमान कराया। इस दौरान मौके पर मौजूद भक्तों ने भी गणेश भगवान का आवाहन किया कि प्रथम पूज्य गणपति महाराज इस पाण्डाल में लगी अपनी प्रतिमा में आकर हम सभी भक्तों को अपना आशीर्वाद तथा सद्बुद्धि दे।

आचार्य आशीष कृष्ण बाजपेई ने बताया कि 13 सितंबर को पूजन के उपरांत भगवान गणेश की बारात निकालने के साथ ही प्रतिमा विषर्जन श्रृंगी ऋषि की तपोभूमि ढाई घाट पर किया जाएगा।प्रतिमा स्थापना कार्यक्रम में भारी संख्या में भक्तगणों ने भाग लिया।इस दौरान मनोज गुप्ता,सुधीर गुप्ता,हर्षित गुप्ता, अनमोल सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, अतुल वर्मा, विजय वर्मा, प्रशांत गुप्ता,नीरज,मोहन प्यारे,रजत, अभिषेक तथा शिवम् गुप्ता समेत दर्जनों भक्त मौजूद रहे। फोटो मिर्जापुर कस्बे में गणेश चतुर्थी पर विराजमान किये गये गणपति का पूजन अर्चन करते भक्त।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें