गाजियाबाद में गैस सिलेंडर ब्लास्ट : किसी एक की लापरवाही और 6 लोगों की जान पर बन आई

अतुल शर्मा
गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके के अमन विहार में दर्दनाक हादसा हो गया है ।यहां पर एक मकान में सिलेंडर की गैस लीक हो रही थी ।और बाहर से आए शख्स ने वहां पर माचिस जला दी। जिसके बाद ब्लास्ट हो गया । दीवारें गिर गयी।  पड़ोस के घर में मौजूद 2 बच्चों समेत 6 लोग घायल हो गए हैं मौके की तस्वीरें देखिए।
क्या रही वजह
किसी एक की लापरवाही और 6 लोगों की जान पर बन आई। दरअसल गैस लीक के वक्त किसी भी ज्वलनशील वस्तु और बिजली के उपकरणों का उपयोग नहीं करना चाहिए। लेकिन बाहर से आए एक व्यक्ति ने अपनी चालाकी का प्रदर्शन करने के चक्कर में 6 लोगों को अस्पताल में पहुंचा दिया है। दरअसल वह आदमी माचिस की तीली जलाकर चेक कर रहा था। कि कहीं गैस सिलेंडर लीक तो नहीं हो रहा है। और जैसे ही उसने माचिस की तीली जलाई तभी सिलेंडर फट गया। और दीवार गिर गई वहीं पड़ोस के घर में भी दो बच्चे घायल हो गए।
बहराल आप तस्वीर देख सकते हैं और अंदाजा लगा सकते हैं कि हादसा कितना भयानक रहा होगा।
 फिलहाल घायलों को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है ऐसे हादसे हमें आगाह करते हैं। कि अगर ऐसी कभी कोई भी सिचुएशन आ जाए तो प्राथमिकता दिखाते हुए अपने घर के खिड़की दरवाजे खोल दें। और अगर संभव हो सके तो सिलेंडर को किसी खुली जगह पर ले जाया जाए। और उसे जबल सीन और बिजली के उपकरणों जैसी वस्तुओं से दूर रखा जाए।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment