GATE RESULT 2022 : इंतजार हुआ खत्म, कल घोषित होंगे गेट के परिणाम

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), खड़गपुर द्वारा गेट 2022 का रिजल्ट इसी सप्ताह के दौरान कल, 17 मार्च 2022 को घोषित कर दिया जाएगा। हालांकि, उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आईआईटी खड़गपुर द्वारा परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों के गेट 2022 स्कोर कार्ड बाद में जारी किए जाएंगे। घोषित कार्यक्रम के मुताबिक, उम्मीदवार अपना गेट स्कोर कार्ड 21 मार्च 2022 से डाउनलोड कर सकेंगे।

इस तरह से करे रिजल्ट चेक

उम्मीदवार अपना रिजल्ट और स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट, gate.iitkgp.ac.in पर क्लिक करें। इस वेबसाइट पर विजिट करने के बाद होम पेज पर एक्टिव किए जाने वाले लिंक पर क्लिक करें। फिर नये पेज पर उम्मीदवारों को अपना लॉग-इन आइडी व पासवर्ड भरकर सबमिट करना है। इसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।

उम्मीदवार इसका प्रिंट लेने के बाद सॉफ्ट कॉपी भी सेव कर लें। ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहें, वहीं गेट रिजल्ट 2022 घोषित होने के साथ ही साथ पेपर के लिए गेट 2022 कट ऑफ लिस्ट भी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की जाएगी।

आगे की प्रवेश प्रक्रिया विभिन्न कार्यक्रमों के लिए निर्धारित इसी कट ऑफ लिस्ट के आधार पर आयोजित की जाएगी। ऐसे में छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे GATE 2022 के रिजल्ट के बारे में अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन