बारातियों की दावत के लिए की जा रही थी गौकसी, पुलिस ने मौके से दूल्हे समेत नौ बाराती धर दबोचे

भास्कर समाचार सेवा

सहारनपुर। थाना गागलहेड़ी क्षेत्र के ग्राम नन्हेड़ा गाजी में घर में खुशियों की शहनाइयां बज रही थी, बारात लेकर ससुराल जाने की सभी तैयारिया पूरी हो गई थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुची। बारात की दावत के लिए गौकसी की गई थी। मौके से मृत गाय के मांस सहित गौकशी में प्रयोग किये गए औजार बरामद किए गए। पुलिस ने दूल्हे चाँद समेत नौ बारातियों को गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय भेजे। शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर क्षेत्राधिकारी के कुशल नेतृत्व पर थाना गागलहेड़ी प्रभारी सुनील नेगी द्वारा गठित की गई टीम द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम नन्हेड़ा गाजी में पुलिस टीम ने मुखबिर द्वारा दी गयी गौकसी की सटीक सूचना पर छापा मारा। क्षेत्राधिकारी नीरज कुमार ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि घर मे शादी का माहौल था बारातियों की दावत के लिए गाय काटी गई थी। बारात निकाह के लिए जाने को तैयार थी। दूल्हा बनने से पहले ही गौकशी करने वाले नूर मोहम्मद व उसके बेटे चाँद सहित नौ लोगो को पुलिस ने मौके पर ही दबोच लिए। मौके पर पुलिस ने गाय का कटा सर, एक कुल्हाड़ी दो छुरी, डिजिटल कांटा, दरात, रेती, और एक क्विंटल गौमांस बरामद किया। दूल्हे सहित नौ बारातियों के खिलाफ 365/22 धारा 3/5/8सीएसएक्ट पंजीकृत कर न्यायालय भेजे। गिराफ्तार किये गए लोगो मे नूर मुहम्मद उर्फ भूरा,जान मुहम्मद,इजहार, शाहिद, चाँद, सुहैल, तवरेज, वकार, नफीस निवासी कोलकी शामिल है। एक अभियुक्त इमरान उर्फ पहाड़ी पुत्र शकील निवासी नन्हेड़ा अभी फरार है। गिराफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक राजेन्द्र, नरेंद्र, छोटे सिंह व कॉन्स्टेबल उत्तम, अजय, विनीत, बबलू,हरेंद्र, कौशल, जसवंत, दीपक, रविंद्र शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें