बागपत में गौशाला में लगी भीषण आग, 13 गोवंशो की मौत, कई अन्य झुलसे

बागपत,। बागपत जनपद के नंगला बड़ी गांव की गौशाला में शार्ट सर्किट के कारण आग लगने से 13 गौवंश की मौत हो गई। जबकि तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। नंगला बड़ी गांव में बनी गौशाला में 29 गौवंश थे, जिनकी देखभाल ग्रामीणों द्वारा ही की जा रही थी। ग्राम समाज के ही व्यक्ति द्वारा जमीन दान कर गौशाला का निर्माण कराया गया था। मंगलवार दोपहर अचानक से इस गौशाला में रखी पशुओं के चारे में आग लग गई। आग इतनी जबरदस्त थी कि उसकी चपेट में आकर 13 गौवंश की मौत हो गई।

मौके पर पहुंचे ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाया गया। जबकि तीन गौवंश की हालत गंभीर बनी हुई है। प्रशासनिक अधिकारियों ने जेसीबी मशीन बुलाकर गौवंश का अंतिम संस्कार कराया। घायल गौवंश का इलाज पशु चिकित्सा अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। डीएम शकुंतला गौतम ने अधिकारियों को इस मामले में कार्रवाई करने को कहा है।

खबरें और भी हैं...