मसरुर खान/राणा प्रताप सिंह
महेवा,इटावा। स्थानीय ब्लॉक सभागार महेवा खण्ड विकास अधिकारी महेवा निरंजन त्रिवेदी की अध्यक्षता में ग्राम सचिवों , तकनीकी सहायकों व रोजगार सेवकों की बैठक का आयोजन हुआ जिसमें अपूर्ण पँचायत घरों को तत्काल पूर्ण करने , मनरेगा के तहत हर गाँव में मनरेगा के तहत कम से कम 25 लोगों को प्रतिदिन काम देने का सख्त निर्देश दिया गया ।
बी डी ओ श्री त्रिवेदी ने ग्राम सचिवों को हिदायत दी कि जिन जिन गाँवो में पँचायतो में सचिवालयों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है उनका कार्य शीघ्र अतिशीघ्र पूर्ण कराया जाये ।
वहीँ सहायक विकास अधिकारी पँचायत श्याम वरन राजपूत ने आदेश दिया कि गाँवो में तालाबो का भी मनरेगा से सौंदर्यीकरण कराया जाये व उन्हें गर्मी के सीजन को देखते पानी से भरवाया जाये वहीँ खराब हेडपम्पो की मरम्मत तत्काल कराई जाए तथा वाटर रिचार्ज सिस्टम को भी अधिक अधिक सँख्या में प्रयोग किया जाये ।
बैठक में सभी ग्राम सचिव ,रोजगार सेवक व तकनीकी सहायक मौजूद रहे।