भास्कर समाचार सेवा
फिरोजाबाद। जिला जज व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजीव फौजदार के निर्देशन में 14 मई को जनपद न्यायालय प्रांगण में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इस बार राष्ट्रीय लोक अदालत में 70000 वादों के निस्तारण का चिन्हांकन किया गया है। जिला प्रशासन व पुलिस अनुभाग द्वारा नगर निगम, बैंको व अन्य विभागों द्वारा समुचित प्रचार-प्रसार करने के कारण जनपद वासियों में राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रति जागरूकता बढी है और राष्ट्रीय लोक अदालत में निर्धारित किए गए 40000 वादों के लक्ष्य से भी अधिक वादों के निस्तारित होने की संभावना है। नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत व अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट नं. 6 आजाद सिंह एवं प्राधिकरण की प्रभारी सचिव मिनाक्षी सिन्हा द्वारा जनसामान्य से अनुरोध किया गया है कि वह 14 मई को जनपद न्यायालय परिसर, ग्राम न्यायालय टूंडला व जसराना, जिला कलैक्ट्रेट, समस्त तहसीलों में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में सहभागिता से सिविल प्रकृति के तथा शमनीय प्रकृति के दाण्डिक वाद, फाइनंेस कम्पनियों के वाद, एनआईएक्ट वाद, वन विभाग, बैंक ऋण से सम्बन्धित वाद, उत्तराधिकार से सम्बन्धित वाद, पेंशन, श्रम, छात्रवृत्ति, विद्युत बिल से सम्बन्धित आदि वादों का निस्तारण करवायें। उनके द्वारा इस सम्बन्ध में भी जानकारी दी गयी कि राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित होने वाले वादों की किसी न्यायालय में कोई अपील इत्यादि नहीं होती है और अंतिम रूप से वादों का निस्तारण हो जाता है। और सदा-सदा के लिए मुकदमा निस्तारित हो जाता है। उन्होने सराहना करते हुए बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु अपर जिलाधिकारी अभिषेक सिंह, पुलिस अधीक्षक शहर, यातायात मुकेश मिश्रा द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु विशेष सहयोग प्रदान किया गया है। उन्होने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी द्वारा टैलिफोनिक कॉल कराई जा रही है, जिसके अंतर्गत लोगांे को लोक अदालत की जानकारी देते हुए 10000 कॉल कराने का लक्ष्य रखा है। मुख्य प्रबन्धक, अग्रणी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक प्रदोष पुंडीर द्वारा भी बैंको के माध्यम से राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार-प्रसार करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। उन्होने राष्ट्रीय लोक अदालत के व्यापक प्रचार-प्रसार और राष्ट्रीय लोक अदालत के लाभों के लिए व आमजन को जागरूक करने के लिए जनपद के मीडिया की भी सराहना की।