गाजियाबाद: निःशुल्क चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन…

वसुंधरा (गाजियाबाद)। श्री सिद्धिविनायक फॉउंडेशन (SSVF) के तत्वावधान में सेक्टर – 5 वसुंधरा में रविवार को क्लीयरमेडी हास्पिटल एंड कैंसर सेंटर वसुंधरा के डॉक्टरों द्वारा “निःशुल्क स्वास्थ्य  कैम्प” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कैम्प में माँ भारती की रक्षा करने वाले शहीद शूरवीर पुलवामा में आतंकी हमले के शहीदों के लिए दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी ।
चिकित्सा कैम्प का उद्घाटन वरिष्ठ नागरिक  महेंद्र त्यागी जी ने सभी को जीवन में स्वस्थ्य व निरोगी रहने के आशीर्वाद की कामना के साथ किया । चिकित्सा शिविर में फिजिशियन डॉक्टर आशीष राघव , हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर के. के. गुप्ता ने स्वास्थ्य परीक्षण करके लोगों को उचित सलाह दी व मरीजों का निशुल्क ईसीजी, शुगर टैस्ट, बल्डप्रेशर,  जांच कर शिविर में आने वाले लोगों को उचित परामर्श दिया। शिविर में जाचं व सलाह लेकर 117 लोगों ने लाभ उठाया। इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष  दीपक त्यागी जी ने कहा कि कि बीमारियों से पीड़ित मानवता की सेवा ही असली नारायण सेवा है।
आज लगातार महंगी चिकित्सा के इस दौर में इस प्रकार के निःशुल्क चिकित्सा प्रत्येक जरूरतमंद, गरीब, असहाय व निर्धन लोगों के लिए बेहद उपयोगी सिद्ध होते हैं।
त्यागी ने ” श्री सिद्धिविनायक फॉउंडेशन” के सभी सदस्यों व क्लीयरमेडी हॉस्पिटल एंड कैंसर सेंटर के प्रबंधन, डॉक्टरों व अन्य कैम्प के समस्त सहयोगी टीम को आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर समाजसेवी विनोद पंत (प्रधान) ने कहा की अन्य संस्थाओं व हॉस्पिटलों को भी निःशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन कर गरीबों की मदद करनी चाहिए। इस अवसर पर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष मनीष त्यागी व महासचिव मोहित त्यागी ने कैम्प लगाने में सहयोग करने के लिए क्लीयरमेडी  हॉस्पिटल एंड कैंसर सेंटर के हैड़ अक्षय कुमार, डॉक्टरों व समस्त सहयोगी टीम और कैम्प को बहुत ही कामयाब बनाने के लिए सेक्टर -5 वसुंधरा के निवासियों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर बोलते हुए हॉस्पिटल के सैंटर हैड अक्षय कुमार ने कहा कि आज के दौर में लापरवाही व जागरूकता के अभाव के चलते पुरुष व महिलाएं कई गंभीर रोगों से पीड़ित हो रही हैं। जबकि विशेषकर महिलाएं परिवार की रीढ़ हैं। ऐसे में महिलाओं को अपने स्वास्थ्य रक्षण व खानपान पर विशेष ध्यान देना चाहिए जिससे वो सारे परिवार के लिए आदर्श बन कर सभी के स्वास्थ्य का ध्यान रख सके ।
ट्रस्ट के महासचिव  मोहित त्यागी ने लोगों को बताया कि ट्रस्ट इस तरह के चिकित्सा शिविरों का आगे भी आयोजन करता रहेगा । उन्होंने बताया कि शिविर में आए मरीजों की जांच कर परामर्श देने के साथ शुगर, रक्तचाप, ईसीजी आदि जांच भी निःशुल्क की गयी। इस अवसर पर ट्रस्ट के सचिव राजकुमार शर्मा , राहुल शर्मा एडवोकेट ने सभी अतिथियों का स्वागत किया इस अवसर पर गौरव सिंह , देवाशीष,  श्रीमती राजेंद्री देवी, मेहर चंद भाटिया , गौतम वर्मा , कदम सिंह ,  बी. पी. सिंह , श्याम लाल यादव, त्रिलोक, विकास त्यागी , बी. डी. त्यागी, राजबाला, नैना त्यागी, जतीन त्यागी, नितिन त्यागी, राजेंद्र त्यागी, राजेश पाठक आदि उपस्थित रहे ।।