अतुल शर्मा

गाजियाबाद:- प्रताप विहार स्थित सीएसएचपी पब्लिक स्कूल में भारतीय संस्कृति पर आधारित ‘संस्कृति’ विषयक वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का रंगारंग आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय परम्परा के अनुसार दीप प्रज्वलन के साथ प्रथम वंदनीय गणेश एवं माँ सरस्वती को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनकी वंदना के साथ किया गया । विद्यालय प्रबंधक तुषार गुप्ता, निर्देशिका सविता गुप्ता, विद्यालय प्रधानाचार्या ममता शर्मा,शैक्षिक प्रमुख तान्या गुप्ता ने पर्यावरण विद् ( ग्रीन मैन) विजय पाल बघेल और भारत के स्वतंत्र स्कूल महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी पी गुप्ता का स्वागत एवं अभिवादन करते हुए विद्यालय के भूतपूर्व निदेशक स्व० प्रमोद गुप्ता जी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की।

संस्कृति : कल आज और कल में संस्कृति एवं संस्कार के माध्यम से भारतवर्ष की सांस्कृतिक झलकियां योग , प्राचीन शिक्षा पद्धति ,गुरू शिष्य परम्परा, माता- पिता का आदर सम्मान, विभिन्न धर्मों की मिली जुली संस्कृति और संस्कार ,कृष्ण सुदामा की मित्रता से अब तक की मित्रता, मानवता , प्रकृति स्वतंत्रता संग्राम से आज तक की संस्कृति , देशभक्ति , शिक्षा ,जल की स्थिति आदि विषयों पर प्रस्तुति दी गई ।अभिवादन एवं स्वागत की कड़ी में सीएसएचपी विद्यालय प्रधानाचार्या ममता शर्मा ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की ।

कार्यक्रम के विशेष अतिथि जी पी गुप्ता ने संस्कृति जैसे मुश्किल विषय पर सुंदर प्रस्तुति की सराहना करते जीवन की सफलता प्राप्त करने के लक्ष्य निर्धारण की आवश्यकता को प्रमुख बताया ।
विद्यालय के निदेशक तुषार गुप्ता ने अपने पिता स्व० प्रमोद गुप्ता जी के आदर्शों पर चलते हुए विद्यालय विद्यालय के लिए समर्पित रहने एवं उन्नति का आश्वासन दिया । विद्यालय प्रबंधिका सविता गुप्ता ने बच्चों एवं अभिभावकों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।

विद्यालय प्रधानाचार्या ममता शर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में कठिन प्रयासों और लक्ष्य को केन्द्रित कर भारत को सभ्य एवं सुशिक्षित नागरिक प्रदान कर सकते हैं । शैक्षिक प्रमुख तान्या गुप्ता ने संस्कृति और संस्कार दोनों को जीवन के लिए आवश्यक बताया । कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के अधिकतम अंक ,उपस्थिति विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया ।